जमशेदपुर: कोरोना को लेकर लॉकडाउन में गरीब और मजदूर परिवार की मदद के लिए सरकार के साथ कई एजेंसियां काम कर रही है. इसी कड़ी में जमशेदपुर के ग्रामीण इलाकों में सीआईएसएफ के जवानों ने बस्ती वालो को सोशल डिस्टेंस बनाकर ग्रामीणों के बीच खाना बांटा है. इस दौरान सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट ने बस्ती वालों को कोरोना से बचने से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है.
गरीबों और मजदूरों की मदद
कोरोना से लड़ाई में देश एक साथ खड़ा है. सरकार के अलावा सामाजिक संगठन समाजसेवी और कई एजेंसियां गरीबों और मजदूरों की मदद के लिए काम कर रहे है, उन्हें खाना खिलाया जा रहा है. राशन की व्यवस्था की जा रही है. इधर जमशेदपुर में केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के जवानों ने ग्रामीण इलाका घाघीडीह बस्ती में जाकर ग्रामीणों के बीच खाना बांटा है.
कोरोना से बचने की दी जानकारी
बता दें कि करीब 5 सौ की आबादी वाले इस बस्ती में रहने वाले मजदूरी का काम करते है. बस्ती में खाना बांटने से पूर्व सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट ने ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए जानकारी दी.
ये भी देखें- हजारीबाग: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक दिवसीय दौरा, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
लोगों को कर रहें जागरूक
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट हरी ओम गांधी ने बताया कि कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई कितने दिन रहेगा बताया नहीं जा सकता है लेकिन लोगों की जागरूकता से इससे जीता जा सकता है. इसके लिए सभी ग्रामीणों को समझाया जा रहा है उन्हें मास्क पहनने और साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. सीनियर कमांडेंट ने बताया है कि उन्होंने वैसे इलाकों को चिन्हित किया है जहां मदद के हाथ नहीं पहुंच पा रहे है. उन इलाकों को चिन्हित कर खाना और मास्क बांटा जा रहा है.