जमशेदपुर : राज्य में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव 12 मई को होना है. इस चरण में जमशेदपुर सीट पर मतदान होना है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार-प्रसार पर जोरों से जुटी हुई हैं.
महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में गुरूवार को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के बहरागोड़ा एवं चाकुलिया प्रखंड के कई गांवों में उन्होंने चुनावी दौरा किया. उन्होंने आदिवासी बहुल गांवों में भी सभा की और अपने पक्ष में वोट मांगे.
झामुमो उम्मीदवार चंपई सोरेन ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा आदिवासी और मूलवासियों के अस्तित्व को मिटाना चाहती है. भाजपा सरकार ने गरीबों के बच्चे को स्कूलों से ब॓घर कर दिया है. ऐसे जुमलेबाज सरकार को हटाना है और देश में न्याय की सरकार गठन करना है.
महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन बड़तलिया, चन्दनपुर, मुटुरखाम, चिंगड़ा, सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया और लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान बहरागोड़ा विधायक कुणाल षांड़गी, भी उनके साथ मौजूद रहे.