जमशेदपुरः टाटा स्टील में भारत सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय का फर्जी सलाहकार बनकर 13 लोगों को नौकरी दिलाने वाले के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. व्यक्ति का नाम नितिन कुमार गुप्ता है. नितिन ने 11 जून 2020 को टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के लिए 13 लोगों का बायोडाटा जमा किया था. इस दौरान नितिन गुप्ता ने प्रधान सलाहकार का अपना फर्जी विजिटिंग कार्ड भी दिया था.
ये भी पढ़ें-33 करोड़ बैंक घोटाला, आरोपी के घर से बिना सर्च वारंट पहुंची CID खाली हाथ लौटी
इधर, टाटा स्टील जैसी कंपनी में 13 लोगों के नौकरी के लिए दिल्ली से जमशेदपुर कानून और न्याय मंत्रालय के प्रधान सचिव बनकर आए नितिन गुप्ता पर शक होने के बाद कंपनी प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच की और फर्जी सलाहकार के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि टाटा स्टील के मंत्रालय में पता करने पर नितिन गुप्ता फर्जी पाया गया. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील के सिक्योरिटी हेड के बयान पर फर्जी प्रधान सलाहकार के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि नितिन जमशेदपुर से फरार है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.