जमशेदपुर: झारखंड में नई सरकार बनते ही झारखंड का चर्चित स्थानीयता का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है, बयान बाजी शुरू हो गई है. जेएमएम के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी के मंत्री स्थानीयता की मुद्दे पर कुछ भी कहने से कतरा रहे है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह पार्टी का नीतिगत मामला है.
ये भी देखें- 'धोनी में अभी क्रिकेट बचा है', अंतिम निर्णय उनको करना हैः सबा करीम
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्थानीयता नीति पर साफ तौर पर मुद्दे से खुद को अलग रखते हुए कहा कि स्थानीयता नीति के मामले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीएलपी लीडर और प्रभारी आरपीएन सिंह देंगे. उन्होंने कहा कि यह पार्टी का नीतिगत मामला है. इस मुद्दे पर में कुछ भी कहने में अधिकृत नही हूं.