जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह स्थित चद्रवली अपार्टमेंट में शनिवार की शाम दो बच्चों के बीच खेल-खेल में विवाद उत्पन्न हो गया. एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के साथ हल्की-फुल्की धक्का-मुक्की की. ऐसे में एक बच्चे ने अपने घर आए एक युवक को बुलाया और आते ही मासूम बच्चे को बेरहमी से पीट दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए अभिभावकों पर ही युवक ने कुर्सी तान दी. ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें-कुख्यात नक्सली कमांडर दीत नाग गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय युवकों ने आरोपी की पहचान करना चाहा. आरोपी की पहचान बाहर से आये एक मेहमान के रूप में हुई है. आरोपी लॉकडॉउन में अपने रिश्तेदार के घर घुमने आया था, तभी से जीजा चंद्रावली अपार्टमेंट में रह रहा था. घटना के दिन भी जीजा ने बच्चे को देखते ही हमला कर दिया. फिलहाल इस मामले में किसी ने भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. झारखंड पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से जमशेदपुर पुलिस को संज्ञान में लेकर मामले की पूरी तफ्तीश करने को कहा है.