ETV Bharat / city

मोबाइल टावर से लाखों कमाने के चक्कर में महिला ने गंवाए 75 लाख, बिस्टुपुर साइबर थाना में मामला दर्ज - Jamshedpur Bistupur Cyber Police Station

जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना में एक महिला 75 लाख रुपए गंवा बैठी. महिला को मोबाइल टावर से लाखों कमाने का लालच देकर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया.

75 lakhs cheated from woman in Jamshedpur
बिस्टुपुर साइबर थाना
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:03 AM IST

जमशेदपुर: मोबाइल टावर लगाकर लाखों कमाने का लालच देकर बिस्टुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से पचहत्तर लाख रुपए की ठगी हुई है. पीड़िता ने इस मामले में बिस्टुपुर साइबर थाना पुलिस को शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें एटीएम कार्डधारियों को फोन करके शातिर लोगों ने छलपूर्वक उनसे पासवर्ड हासिल किया और उनके बैंक खातों से गाढ़ी कमाई पर हांथ साफ कर दिया. लगातार जानकारी के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला जमशेदपुर में गुरुवार को देखने को मिला बिस्टुपुर स्थित एक महिला ने वोडाफोन मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर पचहत्तर लाख रुपए गंवा दिए.

दरअसल, शातिर ठगों ने मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी के मैनेजमेंट और काम करने के तरीके के बारे में जानकारी लेने के बाद फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया, जिसके बाद ठगी में शामिल युवती अंतरा रॉय ने टावर लगाने के लिए महिला को बोला. ठगों ने महिला के साथ सगे भतीजे को भी फोन के जरिए मोबाइल टावर लगाने की जानकारी दी. ठगों ने बताया कि टावर लगवाने के बाद एक मुश्त तीस लाख से लेकर चालीस लाख रुपए तक दिए जाएंगे. इसके बाद अठारह हजार रुपए प्रतिमाह किराया देने की बात कही.

महिला ने दिए 75 लाख रुपए

बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित महिला ने बताया कि मोबाइल टावर लगाने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्च के नाम पर कोलकाता से एक युवती का फोन आया. युवती ने बताया कि कोलकाता स्थित सॉल्ट लेक में टावर का कार्यालय है. टावर लगाने के लिए पहले पैंतीस हजार रुपए देने होंगे, जिसके बाद टावर लगाया जाएगा. पीड़ित महिला ने पैसे देने के लिए हामी भर दी, जिसके बाद महिला ने एक महीने में पचहत्तर लाख रुपए दे दिए. कुछ दिनों के बाद महिला ने जब फोन लगाया तब पता चला कि महिला ठगी की शिकार हुई है.

जमशेदपुर: मोबाइल टावर लगाकर लाखों कमाने का लालच देकर बिस्टुपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से पचहत्तर लाख रुपए की ठगी हुई है. पीड़िता ने इस मामले में बिस्टुपुर साइबर थाना पुलिस को शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें एटीएम कार्डधारियों को फोन करके शातिर लोगों ने छलपूर्वक उनसे पासवर्ड हासिल किया और उनके बैंक खातों से गाढ़ी कमाई पर हांथ साफ कर दिया. लगातार जानकारी के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही मामला जमशेदपुर में गुरुवार को देखने को मिला बिस्टुपुर स्थित एक महिला ने वोडाफोन मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर पचहत्तर लाख रुपए गंवा दिए.

दरअसल, शातिर ठगों ने मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनी के मैनेजमेंट और काम करने के तरीके के बारे में जानकारी लेने के बाद फर्जी एग्रीमेंट तैयार किया, जिसके बाद ठगी में शामिल युवती अंतरा रॉय ने टावर लगाने के लिए महिला को बोला. ठगों ने महिला के साथ सगे भतीजे को भी फोन के जरिए मोबाइल टावर लगाने की जानकारी दी. ठगों ने बताया कि टावर लगवाने के बाद एक मुश्त तीस लाख से लेकर चालीस लाख रुपए तक दिए जाएंगे. इसके बाद अठारह हजार रुपए प्रतिमाह किराया देने की बात कही.

महिला ने दिए 75 लाख रुपए

बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित महिला ने बताया कि मोबाइल टावर लगाने के लिए प्रोसेसिंग फीस और अन्य खर्च के नाम पर कोलकाता से एक युवती का फोन आया. युवती ने बताया कि कोलकाता स्थित सॉल्ट लेक में टावर का कार्यालय है. टावर लगाने के लिए पहले पैंतीस हजार रुपए देने होंगे, जिसके बाद टावर लगाया जाएगा. पीड़ित महिला ने पैसे देने के लिए हामी भर दी, जिसके बाद महिला ने एक महीने में पचहत्तर लाख रुपए दे दिए. कुछ दिनों के बाद महिला ने जब फोन लगाया तब पता चला कि महिला ठगी की शिकार हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.