हजारीबाग: कोरोना के साथ-साथ खराब मौसम के कारण लोग परेशान हैं. ऐसे में हजारीबाग के कुछ युवा संक्रमण के दौर में उन लोगों के साथ खड़े नजर आए, जो मदद की आस में है. संक्रमण के कारण दुकान बंद है और दूरदराज से आए लोगों को खाने की समस्या ना हो इसे देखते हुए युवाओं ने संक्रमित मरीजों के लिए दूध, ड्राई फ्रूट्स और बिस्किट की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें- YAAS CYCLONE EFFECT: स्वास्थ्यकर्मी सेंटर्स पर रहे तैनात, वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचे लोग
मरीजों के लिए की गई भोजन की व्यवस्था
संक्रमित मरीजों को पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है. डॉक्टरों की भी राय है कि उन्हें ड्राई फ्रूट्स, दूध समेत वैसे खाद्य पदार्थ दिया जाए जिससे प्रोटीन भरपूर मात्रा में मिले. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में प्रबंधन की ओर से खाने की व्यवस्था की गई है. मरीजों को तीन वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. पौष्टिक भोजन उन लोगों को मिले इसी उद्देश्य से वार्ड संख्या 04 के पार्षद अनिल प्रसाद, वार्ड सं. 27 के पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप कृष्णा और समाजसेवी मो. इदरीश की ओर से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की मदद करने में जुटा है.
नर सेवा ही नारायण सेवा है
सेवा देने वाले लोगों का कहना है कि खाना तो मिल जा रहा है लेकिन अगर उन्हें पौष्टिक भोजन मिले तो वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. इसी उद्देश्य से हम लोग यह सेवा दे रहे हैं. उनका कहना है कि आज के समय में नर सेवा ही नारायण सेवा है. हम लोग इसी उद्देश्य से यहां गर्म दूध समेत अन्य पौष्टिक खाने का सामान मरीजों को दे रहे हैं.
युवाओं ने की मदद
संक्रमण के इस दौर में लोगों को परिवार के लोगों का भी मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपने स्तर से मदद कर रहे हैं जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं.