ETV Bharat / city

महिला ने दो मुंह और चार आंख वाले बच्चे को दिया जन्म, थोड़ी देर में नवजात ने तोड़ा दम

हजारीबाग में एक महिला ने एक अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चे का दो मुंह और चार आंख था. जन्म के थोड़ी देर बार नवजात की मौत हो गयी.

woman-gave-birth-to-a-child-with-two-mouths-and-four-eyes-in-hazaribag
अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 8:48 PM IST

हजारीबागः जिला के एक निजी अस्पताल में चतरा की एक महिला ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया. जिसके 2 सिर, 4 आंख और 2 नाक थी. जन्म लेने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- इस दुनिया में कुछ ही घंटे सांस ले सका बच्चा, लोगों ने बोला था एलियन


चतरा जिला के गिद्धौर से प्रसव के लिए लायी गई महिला ने दो मुंह और चार आंख वाले बच्चे को जन्म दिया. महिला का प्रसव कालीबाड़ी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया. जन्म के कुछ ही घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रसव के दर्द होने पर परिजन प्रसव के गिद्धौर से हजारीबाग स्थित निजी नर्सिंग होम कालीबाड़ी रोड ले आए. जहां चिकित्सकों ने जांच किया और बेहद नाजुक स्थिति बताया और ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही.

woman-gave-birth-to-a-child-with-two-mouths-and-four-eyes-in-hazaribag
अजीबोगरीब बच्चा

ऑपरेशन से प्रसव कराने के बाद उसने 2 सिर और 4 आंख वाले बच्चे को जन्म दिया. जिसे देखकर डॉक्टर से लेकर नर्स तक आश्चर्यचकित हो गए. प्रसव के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी. जिसमें डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर आर चौधरी और डॉक्टर मनीष शामिल थे. बच्चे का वजन करीब 4 किलो बताया गया. परिजनों का कहना है कि उसकी मां को पिछले 4 दिनों से दर्द था. ऐसे में जब दर्द असहनीय हुआ तो उसे अस्पताल लाया गया.



प्राप्त जानकारी के अनुसार इटखोरी में ही संचालित सत्यम अल्ट्रासाउंड में महिला की जांच हुई थी. जहां महिला के पेट में दो मुंह वाले बच्चे का रिपोर्ट नहीं आया था. ऐसे में डॉक्टर रिपोर्ट की गड़बड़ी बता रहे हैं. पिछले 15 सितंबर को ही सत्यम अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में जांच करायी गई थी. इसके पहले भी सत्यम अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर सवाल उठते रहे हैं.

हजारीबागः जिला के एक निजी अस्पताल में चतरा की एक महिला ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया. जिसके 2 सिर, 4 आंख और 2 नाक थी. जन्म लेने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- इस दुनिया में कुछ ही घंटे सांस ले सका बच्चा, लोगों ने बोला था एलियन


चतरा जिला के गिद्धौर से प्रसव के लिए लायी गई महिला ने दो मुंह और चार आंख वाले बच्चे को जन्म दिया. महिला का प्रसव कालीबाड़ी रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया. जन्म के कुछ ही घंटे के बाद बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार प्रसव के दर्द होने पर परिजन प्रसव के गिद्धौर से हजारीबाग स्थित निजी नर्सिंग होम कालीबाड़ी रोड ले आए. जहां चिकित्सकों ने जांच किया और बेहद नाजुक स्थिति बताया और ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही.

woman-gave-birth-to-a-child-with-two-mouths-and-four-eyes-in-hazaribag
अजीबोगरीब बच्चा

ऑपरेशन से प्रसव कराने के बाद उसने 2 सिर और 4 आंख वाले बच्चे को जन्म दिया. जिसे देखकर डॉक्टर से लेकर नर्स तक आश्चर्यचकित हो गए. प्रसव के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी. जिसमें डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर आर चौधरी और डॉक्टर मनीष शामिल थे. बच्चे का वजन करीब 4 किलो बताया गया. परिजनों का कहना है कि उसकी मां को पिछले 4 दिनों से दर्द था. ऐसे में जब दर्द असहनीय हुआ तो उसे अस्पताल लाया गया.



प्राप्त जानकारी के अनुसार इटखोरी में ही संचालित सत्यम अल्ट्रासाउंड में महिला की जांच हुई थी. जहां महिला के पेट में दो मुंह वाले बच्चे का रिपोर्ट नहीं आया था. ऐसे में डॉक्टर रिपोर्ट की गड़बड़ी बता रहे हैं. पिछले 15 सितंबर को ही सत्यम अल्ट्रासाउंड क्लीनिक में जांच करायी गई थी. इसके पहले भी सत्यम अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट पर सवाल उठते रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.