हजारीबागः चौपारण विधायक प्रतिनिधि का किया गया नागरिक अभिनंदन, विधायक को पहनाया चांदी का मुकुट - चौपारण के मनोनीत विधायक प्रतिनिधि का स्वागत समारोह
हजारीबाग में चौपारण के लिए मनोनीत विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह का स्वागत समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर अकेला मौजूद थे. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि का जोरदार स्वागत किया.
हजारीबागः चौपारण प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रखंड चौपारण के लिए मनोनीत विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह को प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में स्वागत समारोह आयोजित कर नागरिक अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विकास यादव और संचालन केशरी नायक ने किया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला मौजूद थे. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि के मंचासीन होते ही गर्मजोशी के साथ नारेबाजी करते हुए स्वागत किया. उसके बाद बारी-बारी से माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक को चांदी का मुकुट और मंचासीन अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने सबसे पहले नव मनोनीत विधायक प्रतिनिधि को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले, गरीबों की जुबान बनकर काम करने वाले को उन्होंने विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है. विधायक ने बताया कि ये शुरू से जात-पात, भेद-भाव, ऊंच-नीच की राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा करते रहे हैं. राजनीति में इनकी छवि बेदाग रही है. इसलिए विकास की गति की मॉनिटरिंग करने के लिए इन्हें प्रतिनिधि बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि रामफल बाबू सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता की बातों पर उचित निर्णय लेंगे.
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी. विकास कार्यों में बिचौलियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. अपने पूर्व के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए पुनः उसी प्रकार विकास करने का आश्वासन दिया. अंत में विधायक ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता निराश नहीं हों. राजनीति की लंबी पारी में सभी को प्रतिनिधित्व करने का मौका जरूर मिलेगा. वहीं, विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह ने कहा कि विधायक ने जो उन्हें सम्मान दिया है उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं.
ये भी पढ़ें-चार केंद्रों पर जेईई एडवांस की परीक्षा शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 1200 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल
समारोह में ये थे उपस्थित
बरही विधान सभा विधायक प्रतिनिधि बिनोद यादव, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सह सीपीआई नेता सुखदेव सिंह, विधायक के राजनीति गुरु महावीर शास्त्री, ओबीसी अध्यक्ष रामसुंदर प्रजापति, अनुसिचित जाति प्रखंड अध्यक्ष दिगम्बर भुइयाँ, उपप्रमुख मो ताहिर, मुखिया वीणा देवी, नीरज सिंह, प्रखंड मीडिया प्रभारी मनोज यादव, वरिष्ठ नेता नन्दकिशोर यादव, मनोज सिंह, बैजू गहलोत, कोठरी सिंह, लव सिंह, सियाराम सिंह, रितेश सिंह, नागेंद्र दांगी, नंदू सिंह, राजेन्द्र प्रसाद भगत, अभिमन्यु प्रसाद भगत, मो जमाल अंसारी, जेएमएम नेता बीरेंद्र राणा, बिनोद सिंह, मतीन खान, करुणा सिंह, वरुण सिंह, सुरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया मुरली प्रसाद दांगी, प्रहलाद सिंह, बालकिशुन यादव, रामफल सिंह (इगुनिया), महेश केशरी, डिंपू जैन, टुन्नु बर्णवाल, विजय गुप्ता, रमेश सहाय, नरेश पांडेय, यसवंत सिंह, देवलाल साव, मो जबार, अशोक सिंह, मनोज सिंह, रतन सिंह, रामजतन सिंह, नगीना सिंह, मो जाबिर, हेलाल अख्तर, रेवाली पासवान, नारायण यादव, बिनोद रॉय, ब्रह्मदेव यादव, सुमन सिंह, शम्मु यादव, चरित्तर सिंह, नकीब खान, अलखदेव सिंह, ओम सिंह, संतोष सिंह, रामप्रवेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित हुए.