हजारीबागः कोडरमा लोकसभा सांसद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सोमवार को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चटकारी गांव पहुंचे. यहां दोनों ने पूर्व विधायक स्वर्गीय चितरंजन यादव की 12वीं पुण्यतिथि के मौके पर प्रतिमा का अनावरण किया.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में AC मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन को खुद तलाशेगा काम!, अन्नपूर्णा देवी ने लॉन्च किया MIHY एप
इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जेपीएससी मामले में मुख्यमंत्री को समस्या का निदान करना चाहिए. इस मामले को लेकर झारखंड की बदनामी हुई है. जहां कोई विद्यार्थी सबसे अच्छा नंबर प्राप्त किया है, वह फेल हुआ है और जो कम नंबर लाए हैं, उसे पास किया गया है. एक ही कमरे में सीरयल नंबर से पास हुआ है, जो चिंता का विषय है. चुनाव के समय वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री ने युवाओं के वायदा किया था कि नौकरी देंगे और आज उन्हीं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर भी उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव, नगर निकाय चुनाव आखिर क्यों नहीं कराना चाहती है. आगे उन्होंने कहा कि ये सरकार सिर्फ अपने परिवार के लिए काम कर रही है, खजाना खाली का रोना रो रही है.
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, विकास कार्य ठप है, पैसा का रोना रोया जा रहा है. केंद्र सरकार सड़कों के निर्माण के लिए पैसे दे रही. पीएम नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल से पानी मुहैया कराने के लिए पैसे दे रहे हैं. लेकिन हेमंत सरकार काम करना नहीं चाहती है, युवाओं को ठग रही है. बाबूलाल ने कहा कि सरकार के खिलाफ हम सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया, यहां कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है पर कोई देखने वाला नहीं है.
स्वर्गीय चितरंजन यादव की 12वीं पुण्यतिथि के मौके पर स्व. चितरंजन यादव की प्रतिमा का अनावरण के बाद कई लोगों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. स्व. चितरंजन यादव विधायक अमित कुमार यादव के पिता थे. 22 नवंबर को हर साल उनकी पुण्यतिथि के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर विधायक अमित कुमार यादव, बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो भी उपस्थित रहे.