हजारीबाग: कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड के सभी प्राइवेट स्कूल बंद है. ऐसे में हजारीबाग प्राइवेट स्कूल ट्रस्ट के बैनर तले शिक्षकों ने झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा है. उनका कहना है कि जल्द से जल्द स्कूल खोलने की इजाजत सरकार दे.
देशभर के लगभग 12 राज्यों में स्कूल में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो चुका है. अब भी झारखंड में स्कूल बंद है. ऐसे में शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है. आर्थिक बोझ भी स्कूल प्रबंधकों पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़े- चतराः प्रेमी युगल पर भीड़ का कहर, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा
स्कूल बंद होने के कारण शिक्षकों को वेतन देने में भी प्रबंधन को दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही साथ छात्रों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है. सरकार स्कूल खोलने की इजाजत हम लोगों को दे. संघ का कहना है कि राज्य भर में लगभग 7 लाख लोग स्कूल के साथ जुड़े हुए हैं. ऐसे में इन सभी का जीवन प्रभावित हुआ है.