हजारीबाग: पूरे देश में वट सावित्री पूजा धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा कर रही हैं. महिलाएं अखंड सौभाग्य प्राप्त करने के लिए वट सावित्री व्रत रखकर वट वृक्ष और यम देवता की पूजा करती हैं, लेकिन हजारीबाग में वट पूजा को लेकर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
जिला में वट सावित्री पूजा को लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया. सनराइज क्लब ने महिलाओं के बीच तुलसी का पौधा बाटा. संगठन मुख्यतः छात्रों का है, जो पर्यावरण जागरूकता संबंधित कार्य करते हैं. ऐसे में संगठन के लोगों ने सुबह से ही घूम-घूमकर अपने गाड़ी में गमले में लगा तुलसी का पौधा महिलाओं के बीच में बांटा.
ये भी पढ़ें-सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री पूजा, पति की लंबी उम्र के लिए की कामना
छात्रों ने महिलाओं के बीच तुलसी का पौधा बांटा और उन्हें समझाया कि वो अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. छात्रों का कहना है कि तुलसी का अपना महत्व है. महिलाएं प्रतिदिन पूजा करती है, उसे संभाल के रखती है. तो दूसरी ओर यह पर्यावरण को भी संरक्षित रखता है. तुलसी का पौधा कार्बन डाइऑक्साइड को बहुत अधिक मात्रा में सोखता है और ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है. छात्रों का कहना है कि तुलसी का पौधा एकमात्र ऐसा पौधा है जो अन्य पौधों से सबसे अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है.
ऐसे में महिलाएं भी संगठन को उनके किए गए कार्य को लेकर प्रोत्साहित कर रही हैं. महिलाओं का कहना है कि जिले में यह पहली बार देखने को मिला कि तुलसी का पौधा बांटा जा रहा है. तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में बहुत महत्त्व रखता है तो दूसरी ओर जिस तरह से पर्यावरण में परिवर्तन हुआ है और ऑक्सीजन गैस तुलनात्मक दृष्टिकोण से घटा है, ऐसे में तुलसी का पौधा निसंदेह पर्यावरण के लिए अच्छा है.