हजारीबाग: जिले के एसपी मयूर पटेल ने सभी मुखिया और पंचायत सेवकों को मॉब लिंचिंग को लेकर हिदायत दी है कि मॉब लिंचिंग जैसी घटना राज्य में ना हो. मुख्यालय भी काफी सतर्क है, सभी जिले के डीसी और एसपी को इससे संबंधितएतिहात बरतने का निर्देश दिया गया है.
मोबाइल का करें सकारात्मक उपयोग
उन्होनें कहा कि मोबाइल के जरिए वीडियो वायरल किया जाता है, अगर मारपीट की घटना वायरल की जाती है तो लोगों पर उसका दुष्प्रभाव पड़ता है. इससे समाज की शांति भंग होती है. इसलिए मोबाइल का सकारात्मक चीजों में उपयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- झारखंड के एक IAS के मुरीद बन गये अमेरिकी प्रेसिडेंट के सलाहकार, जानें क्यों
घटना की जानकारी पुलिस को जरुर दें
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस बात का ध्यान रखें कि ऐसी घटनाएं ना घटे जिससे पूरे राज्य में कानू-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो. इसके साथ ही आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अगर मारपीट या ऐसी कोई घटना घटती है तो इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को जरुर दें.