हजारीबाग: जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. उक्त मरीज को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. जहां से रेफर कर उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग के निजी अस्पताल आरोग्यम में शिफ्ट किया गया है. जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में है.
जिला प्रशासन सक्रिय
हजारीबाग में इसके पहले 2 अप्रैल को पहला पॉजिटिव मरीज पाया गया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों मरीज विष्णुगढ़ के ही रहने वाले हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी अब सक्रिय हो गई है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना के कुल 17 मरीज, 1 की मौत, देश भर में अब तक 239 लोगों की गई जान
कोरोना पॉजिटिव के कुल 17 मामले
वहीं, हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल के सामने सुरक्षा के मद्देनजर ब्लॉक कर दिया गया है. कुल मिलाकर हजारीबाग समेत पूरे झारखंड में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 17 मामले सामने आ गए हैं. वहीं इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है.