हजारीबाग: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्वॉरेंटाइन वार्ड के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. वह दिल्ली में काम करता था और 2 अप्रैल को उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था. उसके साथ उसकी पत्नी और 3 बच्चे भी भर्ती किए गए थे.
क्वॉरेंटाइन वार्ड के एक मरीज की इलाज के दौरान मौत
वहीं, शनिवार को मृतक का सैंपल कोरोना वायरस टेस्ट के लिए रिम्स भेजा गया था. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि जब वह दिल्ली से आया तो उसे गांव के लोगों ने बरकट्ठा में ही इलाज के लिए भेज दिया. जहां से उसे फिर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया और अस्पताल प्रबंधन ने उसे क्वॉरेंटाइन वार्ड में शिफ्ट कर दिया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों की साजिश नाकाम, झारखंड-बिहार सीमा से मिला विस्फोटक
पहले से इसे टीबी की समस्या थी
डॉक्टरों का कहना है कि यह सस्पेक्टेड मरीज है और पहले से इसे टीबी की समस्या थी. परिजनों ने जानकारी दिया है कि अस्पताल प्रबंधन ने कहा है टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही शव सौंपा जाएगा.