हजारीबाग: जिले का डंका पूरे राज्य में एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में बजा है. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की 5 छात्राओं ने टॉप 10 में जगह हासिल की है. रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल में जश्न का माहौल है. छात्र और शिक्षक दोनों एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
किसी भी स्कूल के लिए सबसे खूबसूरत पल वो होता है, जब उसके छात्र टॉप करे. हजारीबाग के इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रों ने पूरे राज्य में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है. रांची चुटिया की रहने वाली प्रिया राज ने सूबे में अव्वल स्थान हासिल किया है. प्रिया राज ने 500 में 496 अंक (99.20 प्रतिशत) हासिल किए हैं.
स्कूल की छात्राओं का कहना है कि जिस तरह से स्कूल में पढ़ाया जाता है ये उसी का नतीजा है कि पूरे राज्य में हमारे स्कूल का डंका बजा है. स्कूल की प्रिंसिपल अदीति लाल ने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी के बावजूद हमने शैक्षणिक वातावरण, भावनात्मक संबंध और शिक्षक ग्रुप परंपरा का निर्वाहन करते हुए यह मुकाम हासिल किया है.छात्राओं ने शिक्षकों की कमी के बावजूद भी ना सिर्फ राज्य के टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया, बल्कि टॉप 10 में भी 5 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है.