ETV Bharat / city

नंबर प्लेट बदलकर आलू लदा ट्रक किया गायब, जांच के लिए यूपी पुलिस पहुंची झारखंड - हजारीबाग में आलू लदा ट्रक गायब

हजारीबाग में आलू लदा ट्रक गायब करने का मामला सामने आया है. कुछ शातिर लोगों ने आलू लदा ट्रक का नंबर प्लेट बदल कर गायब कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

potato-loaded-truck-disappears-in-hazaribag
जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:26 AM IST

हजारीबाग: ट्रक का नंबर प्लेट बदल कर शातिर लोगों ने ट्रक में लदा आलू को टपकाने का एक मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यूपी के कानपुर कोयलानागर बाइपास में स्थित ट्रांसपोर्टर रामजी गोपाल जी रोडवेज के माध्यम से पिछले 27 नवंबर 2020 को शातिरों ने कोडरमा तिलैया के एक ट्रक संख्या (JH12एच-1273) का नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में लदा 30 टन आलू (कीमत करीब ढाई लाख) गायब कर दिया.

ट्रक कानपुर के उक्त ट्रांसपोर्ट से रांची पंडरा बाजार के लिए बुक किया गया था, लेकिन वह ट्रक माल और चालक समेत रास्ते में ही गायब हो गया. जिसका अंतिम लोकेशन बरही टोल प्लाजा तक मिला था. जिसके बाद पिछले 2 दिसंबर से चालक और उक्त तथाकथित वाहन मालिक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.

मामले की छानबीन

इस संबध में यूपी महाराजपुर थाना की एक पुलिस टीम सोमवार को बरही पहुंचकर मामले की छानबीन की. उनके साथ ट्रांपोर्टर रामजी गोपाल जी रोडवेज का एक कर्मचारी भी आया है. यूपी पुलिस ने जब उक्त ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक मालिक से संपर्क किया तो मामले ने नया मोड़ ले लिया. उक्त ट्रक में जो नंबर प्लेट लगा था वह कोडरमा जिला के जेपी नगर गुरुद्वारा रोड निवासी कोडरमा के प्रतिष्ठित व्यवसायी उत्तम कुमार सोनी के एक ट्रक का था.

ट्रक का नंबर प्लेट का दुरुपयोग

इस संबंध में जब यूपी पुलिस ने पंजीकृत ट्रक के मालिक से संपर्क कर इसकी जानकारी दी तो पंजीकृत ट्रक के मालिक अनिल कुमार सोनी आश्चर्य रह गए. वे तुरंत कोडरमा से बरही थाने में पहुंचे और यूपी पुलिस से भेंट किया. पंजीकृत ट्रक के मालिक अनिल सोनी ने बताया कि पिछले 26 नवंबर को बोकारो के सूडान स्टील से माल लेकर उनका ट्रक पटना के लिए चला और 28 नवंबर को पटना में माल अनलोड किया गया है. जिसका उन्होंने यूपी पुलिस को सभी दस्तावेज सूडान स्टील का बिल, रास्ते में पड़ने वाली टोल प्लाजा गेट के टिकट, पेट्रोल पंप का स्लीप, जीएसटी आदि सभी कागजात उपलब्ध भी करवाया. उन्होंने बताया कि आज तक उनका ट्रक कानपुर गया ही नहीं है. ऐसे में अवश्य ही किसी ने ट्रक के नंबर प्लेट का दुरुपयोग किया है. मौके पर ही उन्होंने ट्रांसपोर्टर पर भी सवाल चिन्ह उठाया कि बिना वास्तविक कागजात की जानकारी लिए ट्रांसपोर्टर के माल कैसे बुक किया गया.

ये भी पढ़े- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा को लेकर जैक ने मांगे आवेदन, विलंब शुल्क के साथ 6 फरवरी तक भरा जाएगा फॉर्म

यूपी पुलिस की ओर से आए सब इंस्पेक्टर ने मामले को गहराई से छानबीन करते हुए सभी कागजात की फोटो कॉपी ली. इसके साथ ही इस संबंध में अपने वरीय पदाधिकारियों को मामले की सच्चाई बताते हुए गहन छानबीन करने का आश्वासन भी दिया है.

हजारीबाग: ट्रक का नंबर प्लेट बदल कर शातिर लोगों ने ट्रक में लदा आलू को टपकाने का एक मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यूपी के कानपुर कोयलानागर बाइपास में स्थित ट्रांसपोर्टर रामजी गोपाल जी रोडवेज के माध्यम से पिछले 27 नवंबर 2020 को शातिरों ने कोडरमा तिलैया के एक ट्रक संख्या (JH12एच-1273) का नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में लदा 30 टन आलू (कीमत करीब ढाई लाख) गायब कर दिया.

ट्रक कानपुर के उक्त ट्रांसपोर्ट से रांची पंडरा बाजार के लिए बुक किया गया था, लेकिन वह ट्रक माल और चालक समेत रास्ते में ही गायब हो गया. जिसका अंतिम लोकेशन बरही टोल प्लाजा तक मिला था. जिसके बाद पिछले 2 दिसंबर से चालक और उक्त तथाकथित वाहन मालिक का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है.

मामले की छानबीन

इस संबध में यूपी महाराजपुर थाना की एक पुलिस टीम सोमवार को बरही पहुंचकर मामले की छानबीन की. उनके साथ ट्रांपोर्टर रामजी गोपाल जी रोडवेज का एक कर्मचारी भी आया है. यूपी पुलिस ने जब उक्त ट्रक नंबर के आधार पर ट्रक मालिक से संपर्क किया तो मामले ने नया मोड़ ले लिया. उक्त ट्रक में जो नंबर प्लेट लगा था वह कोडरमा जिला के जेपी नगर गुरुद्वारा रोड निवासी कोडरमा के प्रतिष्ठित व्यवसायी उत्तम कुमार सोनी के एक ट्रक का था.

ट्रक का नंबर प्लेट का दुरुपयोग

इस संबंध में जब यूपी पुलिस ने पंजीकृत ट्रक के मालिक से संपर्क कर इसकी जानकारी दी तो पंजीकृत ट्रक के मालिक अनिल कुमार सोनी आश्चर्य रह गए. वे तुरंत कोडरमा से बरही थाने में पहुंचे और यूपी पुलिस से भेंट किया. पंजीकृत ट्रक के मालिक अनिल सोनी ने बताया कि पिछले 26 नवंबर को बोकारो के सूडान स्टील से माल लेकर उनका ट्रक पटना के लिए चला और 28 नवंबर को पटना में माल अनलोड किया गया है. जिसका उन्होंने यूपी पुलिस को सभी दस्तावेज सूडान स्टील का बिल, रास्ते में पड़ने वाली टोल प्लाजा गेट के टिकट, पेट्रोल पंप का स्लीप, जीएसटी आदि सभी कागजात उपलब्ध भी करवाया. उन्होंने बताया कि आज तक उनका ट्रक कानपुर गया ही नहीं है. ऐसे में अवश्य ही किसी ने ट्रक के नंबर प्लेट का दुरुपयोग किया है. मौके पर ही उन्होंने ट्रांसपोर्टर पर भी सवाल चिन्ह उठाया कि बिना वास्तविक कागजात की जानकारी लिए ट्रांसपोर्टर के माल कैसे बुक किया गया.

ये भी पढ़े- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा को लेकर जैक ने मांगे आवेदन, विलंब शुल्क के साथ 6 फरवरी तक भरा जाएगा फॉर्म

यूपी पुलिस की ओर से आए सब इंस्पेक्टर ने मामले को गहराई से छानबीन करते हुए सभी कागजात की फोटो कॉपी ली. इसके साथ ही इस संबंध में अपने वरीय पदाधिकारियों को मामले की सच्चाई बताते हुए गहन छानबीन करने का आश्वासन भी दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.