हजारीबाग: चौपारण प्रखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी और सदस्य दिवंगत पारा शिक्षक रंजीत कुमार राणा के पाकरटांड स्थित उसके घर पहुंचे. इस संबंध में जानकारी देते हुए पारा शिक्षक भुनेश्वर साव और राम सेवक यादव ने बताया कि संघ के प्रखंड अध्यक्ष राम अवतार प्रजापति और सचिव सीताराम यादव के नेतृत्व में पारंपरिक रूप से मानवीय और सामाजिक दृष्टिकोण से आश्रित परिवार को 5 हजार नकद और 50 हजार रुपए की चेक राशि सहानुभूति के तौर पर आर्थिक सहयोग प्रदान किया है.
![para-teachers-gave-financial-support-to-dependents-of-deceased-teacher-in-hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:10:43:1601901643_jh-haz-03-divangat-sikshak-ke-aashrito-ko-paara-sikshako-ne-kiya-aarthik-sahyog-pic-jhc10054_05102020172213_0510f_1601898733_959.jpg)
इसमें सिंहपुर संकुल से 3 हजार रुपए और प्रखंड कमिटी की ओर से 2 हजार रुपए के अलावा बसरिया संकुल और प्रखंड के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से 50 हजार रुपए का चेक दिया गया है. दिवंगत पारा शिक्षक उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया में कार्यरत थे. जिनका कुछ दिनों पहले असामयिक निधन हो गया. पारा शिक्षक संघ के सदस्यों ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया.
![para-teachers-gave-financial-support-to-dependents-of-deceased-teacher-in-hazaribag](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:10:42:1601901642_jh-haz-03-divangat-sikshak-ke-aashrito-ko-paara-sikshako-ne-kiya-aarthik-sahyog-pic-jhc10054_05102020172213_0510f_1601898733_489.jpg)
ये भी पढ़े- महिला ने एक-दूसरे से जुड़े बच्चों को दिया जन्म, डाक्टरों ने किया रिम्स रेफर
मौके पर पारा शिक्षक सुधीर कौशल, भुनेश्वर साव, केदार रजक, जयकरन ठाकुर, कैलाश साव, राजेश साव, संजय यादव, राजेश पासवान, पंकज सिंह, सुनील सिन्हा, कैलाश साव, संजय यादव, गौतम राणा, बच्चु राणा, गुलाब साव, प्रयाग ठाकुर, अरूण सिंह, प्रेम पासवान सहित अन्य मौजूद रहे.