ETV Bharat / city

हजारीबाग में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 12 नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज

हजारीबाग पंचायत चुनाव में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हजारीबाग एसपी ने मामला दर्ज कर जांच की बात कही है.

Pakistan Zindabad slogans raised in Hazaribag
Pakistan Zindabad slogans raised in Hazaribag
author img

By

Published : May 21, 2022, 11:07 PM IST

हजारीबाग: हजारीबाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के पद पर अमीना खातून निर्वाचित हुईं हैं. उनके विजयी होने के बाद निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर हजारीबाग एसपी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: नामांकन के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के आरोपी मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार

हजारीबाग बाजार समिति के पास कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना के समय सुनने को मिला है. वीडियो वायरल होने के बाद हजारीबाग पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. हजारीबाग एसपी ने तत्काल इस मामले की जांच के लिए आदेश भी दिए हैं. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 नामजद और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोर्रा थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

देखें वीडियो

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इस बाबत कोर्रा थाना प्रभारी एवं मतगणना स्थल पर तैनात दंडाधिकारी को जांच करने के आदेश भी दिए गए हैं.

बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के लिए नव-निर्वाचित अमीना खातून के विजयी होने के बाद आपत्तिजनक नारा लगाने से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि चुनाव जीतने के जश्न के बाद कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों के द्वारा एक दूसरे को माला भी पहनाया जा रहा है. इसी दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कनीय अभियंता बिनोद कुमार, दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर 12 नामजद और करीब 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्रा थाना कांड सं0-103/22 धारा-143/149/153(A)/120(B)/171(c)/171(f) भा0द0वि0 दर्ज किया गया है.

कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया इस पूरे मामले पर विधि में विधि सम्मत कार्रवाई होगी. ऑडियो वीडियो को फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. इनकी जांच करवाई की जाएगी. फिलहाल इस पूरे मामले में एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हजारीबाग: हजारीबाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के पद पर अमीना खातून निर्वाचित हुईं हैं. उनके विजयी होने के बाद निकाले गए जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो पर हजारीबाग एसपी ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: नामांकन के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के आरोपी मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार

हजारीबाग बाजार समिति के पास कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना के समय सुनने को मिला है. वीडियो वायरल होने के बाद हजारीबाग पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. हजारीबाग एसपी ने तत्काल इस मामले की जांच के लिए आदेश भी दिए हैं. प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 नामजद और 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोर्रा थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

देखें वीडियो

हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने स्पष्ट किया है कि इस पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इस बाबत कोर्रा थाना प्रभारी एवं मतगणना स्थल पर तैनात दंडाधिकारी को जांच करने के आदेश भी दिए गए हैं.

बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के लिए नव-निर्वाचित अमीना खातून के विजयी होने के बाद आपत्तिजनक नारा लगाने से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि चुनाव जीतने के जश्न के बाद कुछ लोग नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों के द्वारा एक दूसरे को माला भी पहनाया जा रहा है. इसी दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कनीय अभियंता बिनोद कुमार, दंडाधिकारी के लिखित आवेदन पर 12 नामजद और करीब 40-50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्रा थाना कांड सं0-103/22 धारा-143/149/153(A)/120(B)/171(c)/171(f) भा0द0वि0 दर्ज किया गया है.

कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया इस पूरे मामले पर विधि में विधि सम्मत कार्रवाई होगी. ऑडियो वीडियो को फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. इनकी जांच करवाई की जाएगी. फिलहाल इस पूरे मामले में एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है. अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.