बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के चलकुशा थाना क्षेत्र में पलमा मोड़ के पास एक शादी समारोह में जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आनन फानन में आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई.
जानकारी के अनुसार, तिलक समारोह में भाग लेकर चलकुशा से वापस नावाडीह राजधनवार लौटने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलते ही बीडीओ, समरेश प्रसाद भंडारी सीओ शशिकांत सिंकर, थाना प्रभारी धन्नजय सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जयनगर भेजा गया. गंभीर रूप घायलों में जलधारी साव, चिंतामणि साव, संतोष कुमार, विकास साव, शामिल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान हो गई है.