हजारीबाग: बरही के बरसोत स्थित रामसागर तालाब में मछली पकड़ने के दौरान 35 साल के एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, युवक तलाब में अपने दो दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था. इसी दौरान तालाब में मछली का जाल लगाते वक्त डूबने लगा. जिसे देख उनके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचा नहीं सके.
गांव के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को निकला गया.
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी मनीष कुमार, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार, एएसआई उपेंद्र कुमार सिन्हा आदि प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचे. प्रशासन ने बरही मोहल्ला टोली और चौपारण चैयकला से गोताखोरों को मंगवाया और करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात में शव को तलाब से बाहर निकाला गया.