हजारीबाग: जिले में एक अधेड़ को जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है. ये घटना इचाक थाना क्षेत्र की है, जहां पन्नु साव नाम का शख्स जलता हुआ खेत में पड़ा मिला. जिसे आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- आज लोहरदगा में गरजेंगे PM मोदी, सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था
जानकारी के अनुसार, मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता मंगलवार की शाम चार बजे घर से निकले थे. जिसके बाद बुधवार की सुबह पांच बजे गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन करके उसके पिता के बारे में बताया कि वो खेत में पड़े है और बुरी तरह से जलती हालत में हैं.
जिसके बाद वो लोग मौके पर पहुंचे तो वहां से पुलिस ने एम्बुलेंस से घायल को सदर अस्पताल भेज दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के बेटे ने बताया कि देखने से ऐसा लग रहा है कि उसके पिता को बांधकर जिदा जला दिया गया है. घटनास्थल पर पेट्रोल की बोतल भी पाई गई.
बहरहाल, पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. थाना एसआई ने बताया कि मामला संगीन है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके आलावा उन्होंने कहा कि आरोपी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.