हजारीबाग: जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तस्करी की 165 पेटी शराब वाहन जांच अभियान के दौरान जब्त किया है. बता दें कि लगभग 1,462 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. पुलिस का कहना है कि रांची से चतरा होते हुए शराब बिहार ले जाना था. खबर मिली है कि शराब वेस्ट बंगाल के पुरुलिया के एक फैक्ट्री में बनाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें-JMM ने बिहार के नेताओं के साथ की बैठक, महागठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरने पर बनी सहमति
पुलिस का कहना है कि शराब, उत्पाद विभाग के जेएसपीएल वेयरहाउस पहुंचा था और शराब असली है, लेकिन इसे खपाने की नियत से वेयरहाउस से शराब दुकान पहुंचाने के बजाय बिहार भेजा जा रहा था ताकि अधिक से अधिक कमाई हो सके. इस बाबत रांची के ओरमांझी के रहने वाले संजय साहू की गाड़ी उपयोग में ली गयी थी, जिसे एक बार पहुंचाने के लिए पंद्रह सौ रुपया ड्राइवर को देने की बात थी. किसी को शक न हो इसलिए बोरे से शराब ढक दिया गया था.
अब पुलिस उत्पाद विभाग के किसी अधिकारी की इसमें मिलीभगत है या नहीं पुलिस इसको लेकर जांच कर रही है. वहीं, बिहार में किसके पास शराब भेजना था उसकी जानकारी भी ली जा रही है ताकि कार्रवाई की जा सके.