हजारीबाग: जिले के कोरा थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक का नाम विक्की कुमार बताया जा रहा है. जो जुलूस के साथ शहर आ रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उसे घायल कर दिया. घायल विक्की को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक विक्की कुमार कोर्रा के जुलूस में शामिल था. वह जुलूस के साथ ही शहर आ रहा था. तभी मामूली सी बात को लेकर विक्की और अमर के बीच आपस में तू तू, मैं मैं हो गई. जिसके बाद अमर और उसके दोस्तों ने विक्की पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिसमें वो घायल हो गया. हमले के बाद विक्की को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपी अमर सिंह के घर को आग के हवाले कर दिया.
पहले से चल रहा था विवाद
पुलिस ने 2 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की कवायद तेज कर दी गई है. आरोपी अमर सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि वह काफी गुस्सैल किस्म का युवक है. पहले से किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. जुलूस से वापस आने के दौरान मौका देख वारदात को आंजाम दिया गया.
आक्रोशितों ने सड़क जाम किया
घटना के बाद लोगों ने रोड जाम कर दिया और आरोपी को सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे. लेकिन थाना प्रभारी ने मामले को संभालते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके साथ न्याय होगा.