हजारीबाग: पुलिस ने बड़कागांव थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग हथियार के साथ कटकमदाग थाना क्षेत्र के मोटेरा घाटी से होते हुए बड़कागांव बादम की ओर जा रहे हैं.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने मोटरा घाटी में मोटरसाइकिल से भागते 2 शख्स को पकड़ा, जिनकी निशानदेही पर बड़कागांव से मोहन राणा के घर पर अवैध हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनके नाम मोहन राणा, रवि गंझू और इशाक एक्का हैं.
ये भी पढ़े- टाना भगतों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से भाजपा डेलिगेशन ने की मुलाकात, मिला आश्वासन
अब पुलिस इन लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रही है कि आखिर ये लोग हथियार किसको सप्लाई करते थे. इनका नक्सलियों से क्या कनेक्शन है. इसकी भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. वहीं, इन तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास है या नहीं इसे भी खंगाला जा रहा है. हजारीबाग पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से अपराध का ग्राफ घटेगा.