हजारीबाग: हेमंत सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर सरकार जश्न में डूबी हुई है. इसे लेकर राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम किए गए जिसमें सरकार ने अपनी उपलब्धि गिनाई. इसके अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया गया. वहीं दूसरी ओर कड़ाके की ठंड और रात भर हुई बारिश के बीच हजारीबाग में होमगार्ड अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी रहा. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक हमें नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा तब तक वे आंदोलन से नहीं हटेंगे.
हेमंत सरकार के दो साल पर सत्ताधारी पार्टी जश्न मना रही है. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस साल को नियुक्ति वर्ष के रूप में भी मना रही है. हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर हर जिले में नियुक्ति पत्र भी दिए जा रहे हैं. लेकिन हजारीबाग में नवनियुक्त होमगार्ड अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर होमगार्ड अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है.
ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के दो साल: प्रदेश के कई जिलों में हुआ कार्यक्रम, सौगातों की लगी झड़ी
अपनी मांगों को लेकर होमगार्ड अभ्यर्थियों का आंदोलन पिछले 19 दिनों से जारी है. बारिश और ठंड के बीच होमगार्ड अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. आलम यह है कि महिलाएं अपने बच्चे को गोद में लेकर कड़ाके की ठंड में तंबू के नीचे बैठी हुईं हैं. उनका कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि हजारीबाग में होमगार्ड अभ्यर्थियों के नामांकन को लेकर अनियमितता की बात सामने आई है.
नामांकन में अनियमितता की बात सामने आने पर हजारीबाग उपायुक्त ने जांच करने के बाद पूरा प्रक्रिया ही निरस्त कर दिया है. यही नहीं हजारीबाग एसपी भी इस पूरे मामले में जांच कर रहे हैं. होमगार्ड बहाली में अनियमितता बरते जाने को लेकर चयन प्रक्रिया में शामिल पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ हजारीबाग उपायुक्त ने FIR दर्ज करने का आदेश भी दिया था. आदेश देने के बाद हजारीबाग लोहसिंहना थाना मे नामांकन में शामिल पदाधिकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. इसकी जांच की जिम्मेदारी चुरचू अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को सौंपी गई है. होमगार्ड अभ्यर्थियों का कहना है कि वे सफल अभ्यर्थी हैं. उन लोगों ने कड़ी मेहनत से परीक्षा दिया और सफल हुए. जो दोषी हैं प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करें