हजारीबाग: सदर अस्पताल में 2 सदस्य टीम 2 जनवरी 2014 में किए गए शिकायत की जांच करने के लिए रांची से पहुंची. गणेश कुमार सिटु ने 2014 जनवरी महीने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाना देने में अनियमितता बरती जा रही है. मरीजों को 50 रुपए का भोजन प्रतिदिन देने का प्रावधान है. लेकिन 30 रुपए का दिया जा रहा है.
4 बार टीम आ चुकी है
इस बात को लेकर गणेश कुमार सिटु ने मानवाधिकार आयोग से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को आवेदन दिया था. इस बात को लेकर आयोग ने राज्य सरकार को जांच करने का निर्देश दिया था. जांच करने के दौरान 4 बार इसके पहले भी टीम आ चुकी है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- RJD में दो नेताओं की घर वापसी, डॉक्टर मनोज कुमार और मनोज पांडे ने ली सदस्यता
जांच जारी है
डॉक्टर एसएन झा उपनिदेशक, अध्यक्ष, डॉ कृष्ण कुमार उपनिदेशक हजारीबाग पहुंचे और पूछताछ की है. हजारीबाग सिविल सर्जन भी इस टीम के सदस्य बनाए गए हैं. गणेश कुमार सिटु ने तमाम दस्तावेज टीम को दिया है. उन्होंने बताया कि वह इस जांच से संतुष्ट नहीं हैं. 2014 से ही जांच चल रही है. लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई है. हजारीबाग जांच के लिए पहुंचे उप निदेशक स्वास्थ्य डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि जांच जारी है और समिति को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.