हजारीबागः जिले के युवा कलाकार की पेंटिंग इन दिनों पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लेकर अभिनेता सोनू सूद ने भी इनकी पेंटिंग को सराहा है.
वो कहते हैं न कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. गरीबी में प्रतिभा और भी अधिक निखरती है, ऐसा ही कुछ हजारीबाग के युवा कलाकार टिंकू के साथ हुआ है. टिंकू चित्रकारी करते हैं. इनकी पेंटिंग की इन दिनों चर्चा पूरे राज्य भर में हो रही है. हेमंत सोरेन ने भी इनके पेंटिंग को शानदार कहा है, तो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने रीट्वीट करते हुए टिंकू के बारे में लिखा है कि "गजब के पेंटर हो भाई" यही नहीं टिंकू ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जयसवाल समेत कई लोगों की पेंटिंग बनाई है. टिकू ने फ्रंटलाइन कोरोना वायरस के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने कलाकृति के जरिए दिखाया है. टिंकू की चाहत है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेंटिंग बनाकर देश और राज्य का नाम रोशन करे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना उसका सपना है.सोनू सूद ने ट्वीट कर सराहा ये भी पढे़ं- कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट
टिंकू की पहचान 2018 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को जीतने के बाद बनी है. इसके बाद टिंकू का कभी भी ब्रश रुका नहीं और वह हरदम नए-नए विषयों पर पेंटिंग करता है. अब उसके परिजन भी कहते हैं कि इसकी चाहत है कि यह बड़ा पेंटर बने और समाज की सेवा कर सके. उनका कहना है कि यह चाहता है कि जो पेंटिंग बनाएं वह प्रिंटिंग बाजार में बिके और उस पैसे से कुछ नया किया जाए ताकि देश समाज हमेशा उसे याद रखें. टिंकू की पेंटिंग ने पूरे राज्य भर में उसे पहचान दे रही है. जरूरत है समाज के लोगों को भी उसके मनोबल को ऊंचा करने की, ताकि वह अपनी कलाकृति के जरिए क्षेत्र समाज और देश का नाम रोशन कर सके.
सीएम ने भी टिंकू की पेंटिंग को सराहा