हजारीबाग: जिले में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया व्यक्ति अस्पताल परिसर के बाहर चाय और नाश्ता करने के लिए कई जगह गया था. जब उसके कॉन्टेक्ट्स हिस्ट्री को खंगाला गया तो जिला प्रशासन के होश उड़ गए. अब जिला प्रशासन इस बाबत आम लोगों से अपील कर रही है कि अगर वे लोग संक्रमित हुए व्यक्ति के संपर्क में आए हैं या फिर उस जगह पर हैं तो आप अविलंब अस्पताल आकर खुद का जांच कराएं. इस बाबत जिला प्रशासन पूरे शहर में गाड़ी घुमा कर लोगों से अपील कर रही है. साथ ही उसके कांटेक्ट हिस्ट्री को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में डाल कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: अलर्ट पर है पुलिस प्रशासन, मस्जिद और मदरसा की हो रही जांच
लोगों से अपील
ऐसे में अब जिला प्रशासन आम लोगों से अपील कर रही है कि अगर वह झंडा चौक चाय दुकान, ओकनी चौक लिट्टी दुकान या फिर पैगोडा चौक दवा दुकान गया था, तो खुद का आकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जांच करा लें.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: जमशेदपुर सिटी एसपी ने कहा- पुलिस 24 घंटे कर रही काम, ताकि आप रहें सुरक्षित
इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से उसके कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को बनाकर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में दिया गया है. साथ ही साथ जिला प्रशासन शहर के हर एक चौक चौराहे पर गाड़ी के जरिए लोगों से अपील भी करवा रहा है. जिसमें उसके पूरे मूवमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है. हजारीबाग की एसडीओ ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग भी खुद को संदिग्ध पा रहे हैं, वे जल्द से जल्द आकर अपना जांच करवाएं. या हेल्पलाइन नंबर में बात करें.