हजारीबाग: साइबर अपराध आज के समय का सबसे चुनौती भरा अपराध पुलिस विभाग मान रही है. ऐसे में अपराधी कहीं से बैठकर अपराध कर लेता है और भुक्तभोगी परेशान रहता है. खासकर साइबर अपराधी आर्थिक रूप से अपराध कर लोगों को परेशान करने का काम भी कर रहे हैं. किसी के भी अकाउंट से फर्जी तरीके से पैसा गायब हो जाता है और यह पता भी नहीं चलता है कि वह पैसा कहां गया.
इस तरह ठगते हैं साइबर अपराधी
हजारीबाग शहर में भी साइबर अपराध दिख रहे हैं, जो फेसबुक और मैसेंजर के जरिए अपराध कर रहे हैं और लोगों को पैसे का चूना लगा रहे हैं. हजारीबाग में साइबर अपराधियों ने अपराध करने का नया तरीका खोज निकाला है. जिसमें साइबर अपराधी मैसेंजर के जरिए फेसबुक फ्रेंड से ही पैसे की मांग करता है और उसे बताता है कि वह काफी परेशान है और पैसा चाहिए.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की पहल: सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी जानकारी, चंद घंटों में बुजुर्ग का हुआ काम
पहले जांच पड़ताल कर लें
ऐसे में जिसे मैसेज किया जाता है वह आदमी यह सोचता है कि हमारा दोस्त है और उसे पैसे की आवश्यकता है और वह मदद कर देता है. लेकिन जब पता चलता है कि वह कोई और नहीं बल्कि साइबर अपराधी है. ऐसा ही कुछ मामला हजारीबाग में देखने को मिला. ऐसे में अब हजारीबाग पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई फेसबुक मैसेंजर के जरिए पैसे की मांग करता है तो आप उसे मदद करने से पहले जांच पड़ताल कर लें.
ये भी पढ़ें- बाघ से लड़ गया लातेहार का शिवचरण! बचा ली खुद की जान
पैसे ठगी का नया तरीका
हजारीबाग के एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि यह एक नया तरीके का अपराध है. जब अपराधी फेसबुक फ्रेंड से पैसे की मांग करता है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा लग रहा है कि मैसेंजर को भी अपराधी ट्रैक कर घटना को अंजाम दे रहे हैं.