हजारीबाग: जिले में अपराधी लगातार बेलगाम होते जा रहे हैं. एक बार फिर दिनदहाड़े अपराधियों ने 1 लाख रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना हजारीबाग जिला समरणालय के ठीक सामने की है. ऐसे में कहा जा सकता है कि जहां हमेशा पुलिस और पदाधिकारी की आवाजाही रहती है. वहां, अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा के आश्वासन एवं आवास समिति ने किया पश्चिम सिंहभूम का दौरा, लंबित योजनाओं की समीक्षा
हजारीबाग शहर में अपराधी का मनोबल एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. अपराधियों ने दिनदहाड़े 1 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना समरणालय के ठीक सामने जाने वाली डीटीओ ऑफिस के पास की है. जहां एक बुजुर्ग 1 लाख बैंक से लेकर निकला था और अपराधियों ने पैसा लूट लिया.
लोहसिंघना थाना प्रभारी निशी कुमारी ने बताया कि सुरेंद्र राम जिला परिषद चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख रुपये की निकासी कर थैले में लेकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में वह डीटीओ कार्यालय के सामने मछली लेने के लिए गया. मछली खरीदारी करने के क्रम में वह झुका और इसी बीच दो अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे और रुपए से भरा थैला झपट्टा मारकर त्रिमूर्ति चौक की ओर भाग निकले. भुक्तभोगी बैंक से राशि घर बनाने के लिए निकाला था. सेवानिवृत्त सुरेंद्र राम के लिखित आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है.