रांची/हैदराबादः हजारीबाग लोकसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां वाम दल भी अपना दम दिखा रहे हैं. सीपीआई की ओर से भुवनेश्वर मेहता चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी को उम्मीद है कि एकबार फिर यहां पर लाल झंडा लहराएगा.
भुवनेश्वर मेहता झारखंड के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं. उनका जन्म अगस्त 1940 में हजारीबाग में हुआ था. उन्होंने मैट्रिक हिंदू हाई स्कूल हजारीबाग से की है. जबकि इंटरमीडिएट संत कोलंबास कॉलेज से की है. वो सीपीआई के राज्य सचिव हैं. 1980 में भुवनेश्वर मेहता पहली बार बरकट्ठा से विधायक बने. 1985 विधानसभा चुनाव में वो हार गए. 1991 में हुए लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से लड़े, जीतकर पहली बार सांसद बने. वो साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में बरकट्टा से लड़े और फिर विधायक बने. 2004 में हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़े. जीतकर दूसरी बार सांसद बने. उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को हराया था. 2014 लोकसभा चुनाव में वो 5वें नंबर पर थे.