हजारीबाग: भारतीय डाक और रेल डाक सेवा के पेंशनर्स एसोसिएशन का प्रांतीय और प्रमंडलीय द्विवार्षिक अधिवेशन संयुक्त रूप से हजारीबाग में संपन्न हुआ. अधिवेशन में सामान्य तथा व्यक्तिगत समस्याओं पर चर्चा की गई. अगले द्विवार्षिक सत्र के लिए हजारीबाग प्रमंडल एसोसिएशन का अध्यक्ष धनुषधारी सिंह और सचिव निर्मल मिस्त्री को सर्वसम्मति से चुना गया.
सरकार से की गई मांग
अधिवेशन के माध्यम से सरकार से कई मांग की गई. जिसमें नई पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना, पेंशन कम्यूनिटी की अवधि 10 वर्ष किये जाने, बढ़ती उम्र के साथ पेंशन में वृद्धि करने, न्यूनतम पेंशन सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का 60% किया जाना, मेडिकल और प्रत्येक पेंशनर्स का स्वास्थ्य बीमा किया जाना.
अधिवेशन में राज्य भर से प्रतिनिधियों ने भाग लिया और नारा बुलंद करते हुए कहा कि अगर सरकार पेंशन स्कीम पर पुनर्विचार नहीं करेंगे तो सरकार के खिलाफ गोलबंद किया जाएगा और उसका परिणाम सरकार को भुगतना पड़ेगा.
ये भी देखें- अपनी प्रचंड बहुमत से संतुष्ट नहीं है BJP, अभी होगी और ताकतवर: जयंत सिन्हा
डाक विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि वह निजीकरण के खिलाफ हैं अगर सरकार निजीकरण की ओर जाएगी तो इसका परिणाम बुरा होगा.