हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र सलैया (Salaya Sub Health Center) की एएनएम सीमा कुमारी ने करीब 20 लोगों से पैसे लेकर कोविड वैक्सीन का डोज दिया. इस मामले की शिकायत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से की गई थी. जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनीकांत ने एक पत्र जारी कर एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है और जल्द जवाब देने को कहा है.
इसे भी पढे़ं: Vaccination: कोरोना का टीका के लिए लोगों का हंगामा, भीड़ से मिन्नतें करती रही पुलिस
उप स्वास्थ्य केंद्र सलैया में लोगों से पैसे लेकर वैक्सीन दी जा रही थी. इसकी जानकारी चिकित्सा पदाधिकारी को मिली. जिसके बाद उन्होंने एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की है. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा है.
![ETV Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12922037_pic.jpg)
मामले की कराई गई थी जांच
स्पष्टीकरण में लिखा है कि बसरिया सरकारी स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए 12 वायल वैक्सीन उपलब्ध कराई गई थी. जिसमें 10 वायल का उपयोग किया गया. लोग टीका के लिए लाइन में खड़े रहे और बाकि दो वायल वैक्सीन अन्यत्र जगह पर पैसे लेकर लोगों को दे दी गई. लोगों की शिकायत पर जांच की गई, जो सही पाया गया. इसी तरह बरवां सरकारी स्कूल में लोग वैक्सीन के लिए खड़े रहे और टीका कार्य बंद कर ओपन वायल को बरकट्ठा ले जाया गया. इस वजह से संस्थान और प्रबंधन पर लोंगो के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
इसे भी पढे़ं; वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमण का खतरा, जानिए फिर भी क्यों जरूरी है वैक्सीन?
धनबाद में वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा
धनबाद के तोपंचांची सीएचसी में वैक्सीन के लिए लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों की उमड़ी भीड़ को देखकर स्वास्थ विभाग को पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस के पहुंचने के बाद भी भीड़ को संभालना बेहद कठिन हो गया. सेंटर में टीका लेने के लिए हर कोई धक्का मुक्की करते नजर आए.