रामगढ़ः बड़कागांव विधानसभा में 28 वर्षीय कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद ने अपने पिता योगेंद्र साव और माता निर्मला देवी के सीट को बरकरार रखते हुए इतिहास रच दिया. जीत के बाद देर रात बड़कागांव विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी अनवर हुसैन ने अंबा प्रसाद को जीत का प्रमाण पत्र दिया.
प्रमाण पत्र मिलने के बाद काउंटिंग हॉल से बाहर निकलते ही कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिला. अंबा प्रसाद खुली जीप में सवार होकर जीत का जश्न मनाते हुए पतरातू तक पहुंची. इस बार भी कांग्रेस की अंबा प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के रोशन लाल चौधरी को 31, 514 मतों से शिकस्त दी.
इस चुनाव में अंबा प्रसाद को 98,862 मत हासिल हुए. जबकि रोशन लाल चौधरी को केवल 67348 वोट ही मिल पाए. बड़कागांव विधानसभा सीट से कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. पिछली बार बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की निर्मला देवी ने 411 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- जनता का मिला प्यार, विकास निरंतर रहेगा जारी: केदार हाजरा
झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बड़ी जीत मिली है. रामगढ़ जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र ने भी इस जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद बड़ी जीत मिली है. वहीं रामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी को बड़ी जीत मिली है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समेत 21 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई.