हजारीबागः जिले के नए एसपी कार्तिक एस ने पदभार लेने के साथ ही कोयला के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बाबत पिछले 3 दिनों में बड़ी कार्रवाई उनके द्वारा की गई है. लगभग 10 ट्रक कोयला विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए हैं. एसपी कार्तिक एस ने अवैध कोयला के विरुद्ध दूसरी बड़ी कार्रवाई की है.
उन्होंने औचक छापेमारी कर बरही हाईवे से 4 ट्रक और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 4 ट्रक कोयला जब्त किया है. वहीं बड़कागांव थाना क्षेत्र के जंगलों में छिपाकर रखा गया अवैध कोयला लदे 6 ट्रैक्टर पकड़े हैं.
2 दिन पूर्व एनएच-33 पर दो ठिकानों से 12 कोयला लदा ट्रक को जब्त किया गया था, जिसकी जांच माइनिंग विभाग को दी गई. डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर नीतीश कुमार गुप्ता ने इसकी जांच कर 19.50 लाख रुपया फाइन लगाया है. जांच के दौरान सभी ट्रकों का परमिट फेल पाया गया था. इस क्रम में उन्हें कितने राउंड कोयला की धुलाई किया जाना इसका अवलोकन कर फाइन लगाया गया.
ये बी पढ़ें- राज्य में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 127
इस दौरान हजारीबाग के एसपी कार्तिक ने स्पष्ट कर दिया कि आने वाले दिनों में भी अगर अवैध कोयला का कारोबार करते हुए कोई पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.