हजारीबाग: जिले में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन हर एक बिंदु पर सोच विचार कर तैयारी कर रहा है. इस बाबत तीन प्रखंड बरही, चौपारण, बरकट्ठा समेत हजारीबाग के नगर निगम में पड़ने वाले 12 वार्ड को रेड जोन घोषित किया गया है. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर जाकर सभी घर के व्यक्तियों की प्रारंभिक जांच जैसे गले में खराश ,जुकाम ,बुखार की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें- रांची: निगम के सफाईकर्मी ने पेश की मिसाल, जरूरतमंदों के लिए वार्ड पार्षद को सौंपा अपने हिस्से का राशन
पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उसके कांटेक्ट हिस्ट्री को खंगाली है. जिसमें पाया गया कि वह आसनसोल से विष्णुगढ़ पहुंचा था. ऐसे में हजारीबाग उपायुक्त ने आसनसोल के डीएम से बात कर स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने पाया है कि दो व्यक्ति उसके संपर्क में आया था. उन दोनों व्यक्तियों को जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया है. आसनसोल में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. हजारीबाग के उपायुक्त ने आम लोगों से अपील किया है कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध पता चलता है तो सामुदायिक निगरानी के लिए प्रशिक्षु आईएएस की अगुवाई में कंट्रोल रूम गठित किया गया है .जिसका दूरभाष संख्या 93049 58736 है इस पर सूचना दे सकते हैं. उपायुक्त ने भी बताया कि 4 प्रखंड पर भी टीम बनाकर संक्रमण की जांच की जा रही है. जिसके अंतर्गत बरही में 102 टीम, चौपारण में 270 टिम,सदर में 149 टिम एवं कटकमसांडी में 8 टीम बनाई गई है.
इस मामले पर उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि इस वक्त डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए उनके कार्यों को हम लोगों को सहारणा चाहिए. वेलोग बहुत ही विकट परिस्थिति में आज सेवा दे रहे हैं और हम लोगों का ही जिम्मेवारी है कि उनका मनोबल ऊंचा रखना. प्रशासन पुलिस के लोग भी फ्रंट लाइन में आकर कार्य कर रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्यकर्मी सर्वश्रेष्ठ भूमिका में है.