हजारीबाग: जिले के सदर थाना में दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दरअसल पिछले दिनों हजारीबाग में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था. जिसमें तीन युवक और एक युवती को एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया था और वहां कई आपत्तिजनक सामान के साथ-साथ नशे का सामान भी बरामद किया गया था. वहीं, पुलिस के हाथ लगी आरोपी महिला पुलिस को ही चकमा देकर फरार हो गई.
पुलिस ने की थी छापामारी
दरअसल स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एक अपार्टमेंट में छापेमारी की थी. जिसमें तीन युवक और एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जहां जिस्मफरोशी का बाजार चलाए जाने का आरोप लगा था लेकिन आरोपी महिला पुलिस के ही कस्टडी से फरार हो गई.
घटना के बारे में बताया जाता है कि आरोपी को महिला थाने में रखा गया था और रात में ही महिला थाना में वह चकमा देकर फरार हो गई. जिस कमरे में उसे रखा गया था वहां दो अन्य महिला पुलिस को भी सुरक्षा के मद्देनजर रखा गया था लेकिन आरोपी बड़ी चालाकी से ताले की चाबी चोरी कर वहां से फरार हो गई. जिसकी तलाश में दिनभर पुलिस खाक छांती रही लेकिन पुलिस के हाथों नहीं लगी. जहां उसका घर बताया गया था वहां भी पुलिस की टीम गई लेकिन वहां ताला लटका हुआ पाया गया. वहीं देर शाम तीन आरोपी युवक को भी पुलिस ने बांड लिखवा कर छोड़ दिया.
ये भी देखें- पर्यावरणविद इम्तियाज अली डीएसपीएमयू और सिपेट में देंगे व्याख्यान, प्रदूषण मुक्त शहर की है कल्पना
इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्य प्रणाली पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही और मामले की लीपापोती करती नजर आ रही है.