हजारीबाग: शराब माफिया शराब का गोरख धंधा चलाने के लिए कई हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग चौपारण थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने बड़ी सफलता पाई है. विभाग ने दो गाड़ियों में अवैध शराब जब्त किया है. चौपारण पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि शराब माफिया बिहार ले जाने की फिराक में थे. उसी वक्त छापेमारी कर यह सफलता मिली है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी देखें- सांसद निशिकांत दुबे ने सरयू राय से की मुलाकात, राज्यसभा चुनाव में मांगा समर्थन
महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस गाड़ी को उत्पाद विभाग ने पकड़ा है उसमें रोहतास जिला प्रशासन का कोविड-19 का पास लगा हुआ है. जिसमें आवश्यक वस्तु लाने और ले जाने का दस्तावेज भी गाड़ी में लगा हुआ है. हजारीबाग उत्पाद विभाग इसे लेकर अब रोहतास जिला प्रशासन से संपर्क साधे हुए है कि फर्जी दस्तावेज है या जिला प्रशासन ने पास दिया है. शराब के ऊपर खाद्य सामान और गाय को खिलाने के लिए चोकर और कुट्टी लदा हुआ था. विभाग का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.