जमुआ, गिरिडीह: देवरी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित गुनियाथर और भेलवाघाटी पंचायत को जोड़ने वाली भेलवाघाटी हरकुंड गुनियाथर रोड को प्रधनमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जोड़ने और हरकुंड नदी और चोलखो नदी पर पुल निर्माण की आधारशिला बुधवार को रखी गई. जिसे लेकर कार्यक्रम में कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और जमुआ के विधायक केदार हाजरा ने तीन पुल और दो सड़क निर्माण कार्य की आधार शिला रखी.
ये भी पढ़ें: प्रमोशन के इंतजार में अरसे से राज्य के विवि शिक्षक, नहीं बन पा रहे वीसी-प्रोवीसी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यहां के लोगों ने विकास के जिस उद्देश्य से सांसद और विधायक को चुना है. वह उन दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और क्षेत्र में विकास कर रहे हैं. इसी क्रम में दो सड़क और तीन पुल की आधारशिला रखी गई है. इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है और छोटे छोटे रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं.
अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने सड़क और पुल निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं, जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित भेलवाघाटी गुनियाथर में पूर्व में सड़क और पुल बनवाया गया है. सरकारी विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड कर कक्षा संचालन के लिए भवन निर्माण एंव शिक्षकों की नियुक्ति करवा कर उच्च शिक्षा को बेहतर करने का काम किया गया है. भेलवाघाटी में आश्रम विद्यालय बनाया गया है. जिसे शीघ्र ही चालू करवाया जाएगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से धरपहरी, चौकी में पुलिस पिकेट और भेलवाघाटी में थाना और पुलिस पिकेट बनवाया गया. अब पुल सड़क बन जाने से यह क्षेत्र विकास के मामले आगे बढ़ेगा.