ETV Bharat / city

गिरिडीह में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सख्ती, 700 अपात्र कार्डधारियों ने राशन कार्ड किया सरेंडर - गिरिडीह में राशन कार्ड का मामला

गिरिडीह में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सख्ती के बाद बगोदर प्रखंड क्षेत्र के 710 अपात्र राशन कार्ड धारियों ने अपना राशन कार्ड विभाग के पास सरेंडर कर दिया है. एमओ उमाशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब भी बड़ी संख्या में राशन कार्ड अपात्र लाभूकों के पास पड़ा हुआ है और वह अनाज का उठाव कर रहे हैं.

Strictness of Food and Supplies Department, गिरिडीह में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सख्ती
कार्ड सौंपते लोग
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 2:45 AM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सख्ती के बाद अवैध रूप से राशन कार्ड रखने वाले 710 कार्डधारियों ने विभाग के पास राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. एमओ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय डीलरों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह संभव हुआ है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- तेलंगाना सरकार का फैसला : बिना परीक्षा दिए प्रोन्नत होंगे 10वीं कक्षा के छात्र

राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने पर कार्रवाई

एमओ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अब भी बड़ी संख्या में अपात्र लोगों के पास राशन कार्ड पड़ा हुआ है और वह इससे चावल का उठाव कर रहे हैं. उन्होंने वैसे लोगों से अपील की है कि वे यथाशीघ्र विभाग के पास राशन कार्ड सरेंडर कर दें. अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. एमओ ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से सोमवार से सर्वे का कार्य शुरू किया गया है. इस दौरान राशन कार्ड रखने वाले अपात्र लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि सुपात्र राशन कार्ड के लिए बगोदर प्रखंड में पांच हजार आवेदन पड़े हुए हैं. अपात्र राशन कार्डधारियों के सरेंडर किए जाने के बाद सुपात्र लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पहले भी कई बार आम लोगों से अपील किया जा चुका है कि वे अपना राशन कार्ड को सरेंडर कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड क्षेत्र में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सख्ती के बाद अवैध रूप से राशन कार्ड रखने वाले 710 कार्डधारियों ने विभाग के पास राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है. एमओ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय डीलरों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह संभव हुआ है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- तेलंगाना सरकार का फैसला : बिना परीक्षा दिए प्रोन्नत होंगे 10वीं कक्षा के छात्र

राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने पर कार्रवाई

एमओ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अब भी बड़ी संख्या में अपात्र लोगों के पास राशन कार्ड पड़ा हुआ है और वह इससे चावल का उठाव कर रहे हैं. उन्होंने वैसे लोगों से अपील की है कि वे यथाशीघ्र विभाग के पास राशन कार्ड सरेंडर कर दें. अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. एमओ ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से सोमवार से सर्वे का कार्य शुरू किया गया है. इस दौरान राशन कार्ड रखने वाले अपात्र लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि सुपात्र राशन कार्ड के लिए बगोदर प्रखंड में पांच हजार आवेदन पड़े हुए हैं. अपात्र राशन कार्डधारियों के सरेंडर किए जाने के बाद सुपात्र लोगों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पहले भी कई बार आम लोगों से अपील किया जा चुका है कि वे अपना राशन कार्ड को सरेंडर कर दें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.