ETV Bharat / city

गिरिडीह में बाइक खड़ी करने के विवाद में हुआ पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में बाइक खड़ी करने के विवाद में पथराव की वारदात हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Stone pelting between two parties
गिरिडीह में बाइक खड़ा करने के विवाद में हो गया पथराव
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 10:38 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 10:54 PM IST

गिरिडीहः बाइक खड़ी करने की मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात मारपीट तक जा पहुंची और फिर पथराव होने लगा. यह घटना रविवार की देर शाम पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में घटी. करीब 15 से 20 मिनट तक दोनों पक्ष के बीच जमकर पथराव हुआ. इससे आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ेंःगोलगप्पे खाने के दौरान हुआ विवाद बढ़ा, मारपीट-पथराव से इलाके में तनाव

पथराव होते ही लोग अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान पचंबा पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद पथराव करने वाले लोग भाग खड़े हुए.

डीएसपी संजय राणा ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्ष में पथराव हुआ है. पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. पथराव करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

गिरिडीहः बाइक खड़ी करने की मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात मारपीट तक जा पहुंची और फिर पथराव होने लगा. यह घटना रविवार की देर शाम पचंबा थाना क्षेत्र के हटिया रोड में घटी. करीब 15 से 20 मिनट तक दोनों पक्ष के बीच जमकर पथराव हुआ. इससे आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई.

यह भी पढ़ेंःगोलगप्पे खाने के दौरान हुआ विवाद बढ़ा, मारपीट-पथराव से इलाके में तनाव

पथराव होते ही लोग अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एएसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान पचंबा पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद पथराव करने वाले लोग भाग खड़े हुए.

डीएसपी संजय राणा ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्ष में पथराव हुआ है. पुलिस बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है. स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. पथराव करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Jun 12, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.