जमुआ,गिरिडीह: खोरीमहुआ-जमुआ मुख्यमार्ग स्थित बलेडीह के पास बोलेरो की चपेट में बाइकसवार आया. घटना में बाइकसवार 4 युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार, हीरोडीह थाना क्षेत्र के महेश रायडीह ग्राम निवासी अरुण यादव, लालू यादव, राजू यादव और बेंगाबाद के सिजुआ निवासी बबलू यादव अपने घर से रेम्बा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही बीजेपी कार्यकर्ता की बोलेरो ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया. जिससे बाइकसवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य दो युवक की मौत इलाज के दौरान हुई.