ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:58 AM IST

गिरिडीह जिले के डुमरी विधानसभा सीट पर जेएमएम वर्चस्व रहा है. यह सीट 15 साल से जेएमएम के कब्जे में है. ऐसे में डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो कहा कहना है कि उन्होंने अपने सभी सभी क्षेत्रों में विकास किया है, इस बार फिर जेएमएम की ही जीत सुनिश्चित है.

JMM विधायक जगरनाथ महतो

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा क्षेत्र जिले के डुमरी और बोकारो के नावाडीह प्रखंड के साथ चन्द्रपुरा प्रखंड के 9 पंचायतों को मिलाकर बनाया गया है. यह पूरा इलाका नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के प्रभाव वाला है. राज्य के सबसे बड़े पर्वत पारसनाथ की तराई में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. पिछले 15 वर्षों से यह विधानसभा क्षेत्र जेएमएम के कब्जे में है. वर्ष 2005 से यहां के विधायक जगरनाथ महतो हैट्रिक लगा चुके हैं. जगरनाथ इस बार फिर जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

सड़क और शिक्षा पर हुआ काम
तीन बार से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे जगरनाथ ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करवाया. सड़कों-पुलों का जाल बिछाया, बिजली को लेकर भी कई महत्त्वपूर्ण कार्य हुए. स्कूल और कॉलेज भी बनाये गए, लेकिन पानी की समस्या का पूरी तरह निराकरण नहीं हो सका. विधायक ने इस क्षेत्र को अनुमंडल का दर्जा भी दिलाया, लेकिन जिला नहीं बना सके.

अपने कार्य से संतुष्ट हैं विधायक
विधायक जगरनाथ महतो अपने कार्य से संतुष्ट हैं. विधायक का कहना है कि विकास का कार्य अनगिनत हुआ है. शिक्षा पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया है वे हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. सुख-दुख में उन्होंने जनता को कभी अकेला नहीं छोड़ा. विधायक कहते हैं कि उन्होंने किसी से भेदभाव नहीं करते. पूरे विधानसभा में 29 पुल का निर्माण करवाया है. 5 पावर सब स्टेशन, कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया. कई जलापूर्ति योजना और सिचाईं के लिए भी काम हुआ. कोनार नहर परियोजना शुरू होने से सिंचाई सुविधा बेहतर हुई है.

ये भी पढ़ें- कोयलांचल में कांग्रेस-BJP के बीच बादशाहत के लिए होती रही है कड़ी टक्कर, राज सिन्हा ने मंत्री को हराकर जीती थी सीट

विपक्ष का आरोप, विकास पर नहीं रहा विधायक
इधर, विपक्ष विधायक जगरनाथ पर क्षेत्र की उपेक्षा, गुंडागर्दी को बढ़ावा और चहेते को योजनाओं का ठेका देने का आरोप लगाते हैं. भाजपा के प्रदीप साहू का कहना है कि विधायक 15 साल तक सिर्फ अपने चार-पांच लोगों से घिरे रहे. यहां गुंडाराज चलाने का प्रयास करते रहे. इसी तरह आजसू के बैजनाथ महतो भी विधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाते हैं. विधायक के कार्यों से क्षेत्र की जनता की मिलीजुली प्रतिक्रिया है. ज्यादातर जनता का कहना है विधायक क्षेत्र ने सक्रिय रहते हैं.

गिरिडीह: डुमरी विधानसभा क्षेत्र जिले के डुमरी और बोकारो के नावाडीह प्रखंड के साथ चन्द्रपुरा प्रखंड के 9 पंचायतों को मिलाकर बनाया गया है. यह पूरा इलाका नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के प्रभाव वाला है. राज्य के सबसे बड़े पर्वत पारसनाथ की तराई में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. पिछले 15 वर्षों से यह विधानसभा क्षेत्र जेएमएम के कब्जे में है. वर्ष 2005 से यहां के विधायक जगरनाथ महतो हैट्रिक लगा चुके हैं. जगरनाथ इस बार फिर जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

जगरनाथ महतो का रिपोर्ट कार्ड

सड़क और शिक्षा पर हुआ काम
तीन बार से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे जगरनाथ ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करवाया. सड़कों-पुलों का जाल बिछाया, बिजली को लेकर भी कई महत्त्वपूर्ण कार्य हुए. स्कूल और कॉलेज भी बनाये गए, लेकिन पानी की समस्या का पूरी तरह निराकरण नहीं हो सका. विधायक ने इस क्षेत्र को अनुमंडल का दर्जा भी दिलाया, लेकिन जिला नहीं बना सके.

अपने कार्य से संतुष्ट हैं विधायक
विधायक जगरनाथ महतो अपने कार्य से संतुष्ट हैं. विधायक का कहना है कि विकास का कार्य अनगिनत हुआ है. शिक्षा पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया है वे हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. सुख-दुख में उन्होंने जनता को कभी अकेला नहीं छोड़ा. विधायक कहते हैं कि उन्होंने किसी से भेदभाव नहीं करते. पूरे विधानसभा में 29 पुल का निर्माण करवाया है. 5 पावर सब स्टेशन, कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया. कई जलापूर्ति योजना और सिचाईं के लिए भी काम हुआ. कोनार नहर परियोजना शुरू होने से सिंचाई सुविधा बेहतर हुई है.

ये भी पढ़ें- कोयलांचल में कांग्रेस-BJP के बीच बादशाहत के लिए होती रही है कड़ी टक्कर, राज सिन्हा ने मंत्री को हराकर जीती थी सीट

विपक्ष का आरोप, विकास पर नहीं रहा विधायक
इधर, विपक्ष विधायक जगरनाथ पर क्षेत्र की उपेक्षा, गुंडागर्दी को बढ़ावा और चहेते को योजनाओं का ठेका देने का आरोप लगाते हैं. भाजपा के प्रदीप साहू का कहना है कि विधायक 15 साल तक सिर्फ अपने चार-पांच लोगों से घिरे रहे. यहां गुंडाराज चलाने का प्रयास करते रहे. इसी तरह आजसू के बैजनाथ महतो भी विधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाते हैं. विधायक के कार्यों से क्षेत्र की जनता की मिलीजुली प्रतिक्रिया है. ज्यादातर जनता का कहना है विधायक क्षेत्र ने सक्रिय रहते हैं.

Intro:गिरिडीह। डुमरी विधानसभा क्षेत्र जिले के डुमरी व बोकारो के नावाडीह प्रखंड व चन्द्रपुरा प्रखंड के 9 पंचायतों को मिलाकर बनाया गया है. यह पूरा इलाका नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के प्रभाव वाला है. राज्य के सबसे बड़े पर्वत पारसनाथ की तराई में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र राजीनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. पिछले 15 वर्षों से यह विधानसभा जेएमएम के कब्जे में है. वर्ष 2005 से यहाँ के विधायक जगरनाथ महतो हैं. हैट्रिक लगा चुके जगरनाथ इस बार पुनः जीत के प्रति आश्वस्त हैं.


Body:सड़क, शिक्षा पर हुआ काम पेयजल समस्या का समुचित निराकरण नहीं
तीन बार से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे जगरनाथ ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करवाया. सड़कों-पुलों का जाल बिछा, बिजली को लेकर भी कई महत्त्वपूर्ण कार्य हुवे. स्कूल व कॉलेज भी बनाये गए लेकिन पानी की समस्या का पूरी तरह निराकरण नहीं हो सका. विधायक ने इस क्षेत्र को अनुमंडल का दर्जा भी दिला दिया लेकिन जिला नहीं बना सके.

अपने कार्य से संतुष्ट हैं विधायक
विधायक जगरनाथ महतो अपने कार्य से संतुष्ट दिखते हैं. इनका कहना है कि विकास का कार्य अनगिनत हुआ है. शिक्षा पर उन्होंने विशेष ध्यान दिया है वे हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. सुख दुख में उन्होंने जनता को कभी अकेला नहीं छोड़ा. विधायक कहते हैं कि उन्होंने किसी से भेदभाव नहीं किया. पूरे विधानसभा में 29 पुल का निर्माण करवाया है. 5 पावर सब स्टेशन, कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया. कई जलापूर्ति योजना व सिचाईं के लिए भी काम हुआ. कोनार नहर परियोजना शुरू होने से सिंचाई सुविधा बेहतर हुई है.

विपक्ष का आरोप, विकास पर नहीं रहा विधायक का ध्यान
इधर विपक्ष विधायक जगरनाथ पर क्षेत्र की उपेक्षा, गुंडागर्दी को बढ़ावा व चहेते को योजनाओं का ठेका देने का आरोप लगाते हैं. भाजपा के प्रदीप साहू का कहना है कि विधायक 15 साल तक सिर्फ अपने चार-पांच लोगों से घिरे रहे. यहां गुंडाराज चलाने का प्रयास करते रहे. इसी तरह आजसू के बैजनाथ महतो भी विधायक पर उपेक्षा का आरोप लगाते हैं.



Conclusion:विधायक के कार्यों से क्षेत्र की जनता की मिलीजुली प्रतिक्रिया है. ज्यादातर जनता का कहना है विधायक क्षेत्र ने सक्रिय रहते हैं।

वोटर
महिला वोटर- 124445
पुरुष वोटर- 139702
कुल वोटर- 264240

परिणाम
2014: जगरनाथ महतो (jmm) 77984
लालचंद महतो ( बीजेपी) 45503

2009: जगरनाथ महतो (जेएमएम) 33960
दामोदर प्र महतो ( जदयू) 20292

2005: जगरनाथ महतो (जेएमएम) 41784
लालचंद महतो ( आरजेडी) 23774

jh_gir_03_mla_dumri_pkg_jh10006 ( जगरनाथ)
jh_gir_03a_mla_dumri_pkg_jh10006 ( जगरनाथ)
jh_gir_03b_mla_dumri_pkg_jh10006 (जगरनाथ)
jh_gir_03c_mla_dumri_pkg_jh10006 ( प्रदीप, बीजेपी)
jh_gir_03d_mla_dumri_pkg_jh10006( बैजनाथ, आजसू)

jh_gir_03e_mla_dumri_pkg_jh10006( जनता)
jh_gir_03f_mla_dumri_pkg_jh10006 ( shots)
jh_gir_03g_mla_dumri_pkg_jh10006 (ptc 1)
jh_gir_03i_mla_dumri_pkg_jh10006 ( shot's)
jh_gir_03j_mla_dumri_pkg_jh10006 ( shot's)
jh_gir_03k_mla_dumri_pkg_jh10006 ( shot's)
jh_gir_03h_mla_dumri_pkg_jh10006 (ptc 2)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.