गिरिडीहः जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी थाना क्षेत्र के शराब भट्ठियों में छापामारी की. छापामारी के दौरान शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहे. छापामारी का नेतृत्व विभाग के उत्पाद निरीक्षक मोहम्मद गुफरान कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा से किडनैप चारों युवक सकुशल बरामद, पुलिस दबिश के कारण मिली सफलता
जानकारी के अनुसार छापामारी टीम ने इस दौरान महुआटांड़ में पुनीत महतो, डुमरी थाना से सटे बेलदारी टोला में लल्लु साव, चेतन बिन्द, रवि बिन्द, मोती बिन्द, संजित बिन्द और पुरूषोत्तम बिंद के घरों और जमुनिया नदी के तट पर संचालित भटिठयों में छापामार कर लगभग 15 सौ किलोग्राम जावा महुआ और 250 लीटर महुआ शराब बरामद कर भटिठयों और शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामानों को नष्ट कर दिया. विभाग ने भट्ठी संचालकों के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.