बगोदर, गिरिडीहः बगोदर प्रखंड के अटका बाजार और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के लोगों को बहुत जल्द ही सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा मिलने जा रही है. इसके लिए यहां दो मंजिला स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है. अस्पताल के अस्तित्व में आते ही ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
यहां अस्पताल बनने से स्थानीय लोगों में खुशी है और स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल को चालू करने की भी मांग की जा रही है. भाकपा माले नेता मनोहर लाल ने बताया कि आसपास के इलाके में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में अस्पताल बनने से लोगों की उम्मीद जगी है.
उन्होंने अस्पताल को चालू करने और चिकित्साकर्मियों को नियुक्त करने की मांग की है. बता दें कि बीस महीना पहले बगोदर के तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो के ने यहां प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था.