ETV Bharat / city

ऑटो में 'तहखाना'! नए तरीके से अवैध शराब की तस्करी, बिहार भेजने की थी तैयारी - क्राइम न्यूज

अवैध शराब की तस्करी के लिए अपराधी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. गिरिडीह पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ किया, जिसमें तस्कर ऑटो में तहखाना बनाकर उसमें शराब ले जा रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

police-arrested-one-man-with-illegal-liquor-in-giridih
अवैध शराब की तस्करी
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:21 PM IST

बगोदर,गिरिडीहः झारखंड से बिहार तक शराब की तस्करी लगातार हो रही है. पुलिस की नजर से शराब को बचाने के लिए तस्कर भी नयी तरकीब अपनाते रहते हैं. इस बार नायाब तरीके से शराब की तस्करी की जा रही थी. गिरिडीह पुलिस ने जब शराब की इस तस्करी का भंडाफोड़ किया तो सभी चौंक गए.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में एंबुलेंस से शराब की सप्लाई, अवैध रूप से बनाई जा रही अंग्रेजी शराब

जीटी रोड होकर एक राज्य से दूसरे राज्य में अंग्रेजी शराब का कारोबार किए जाने की सूचना पुलिस कप्तान को मिली थी. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब से लदा एक ऑटो और उसके चालक सहित अंग्रेजी शराब की 360 बोतलें बरामद की है. बरामद शराब को ऑटो के एक तहखाने में छिपाकर धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सरोज यादव है, जो बिहार के भोजपुर का रहने वाला है और चंद्रमा सिंह नामक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पुलिस ने ऑटो के तहखाने से अंग्रेजी शराब की 360 बोतल बरामद किया. शुक्रवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस ने एसडीपीओ नौशाद आलम ने इसकी जानकारी दी. मौके पर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस कप्तान को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के बाद रात्रि गश्ती में तैनात एएसआई सीयाराम पंडित ने जीटी रोड माहुरी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान धनबाद की ओर से एक पियागो ऑटो आते हुए देखा गया. मगर पुलिस को देख ऑटो के ड्राइवर ऑटो छोड़कर भागने लगा, पर भाग रहे ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर पकड़ा गया. लेकिन ऑटो में सवार दूसरा व्यक्ति मौके से भागने में सफल हुआ.

इसे भी पढ़ें- धनबादः सब्जी लदे वाहन से ऐसे हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा


बिहार बॉर्डर पर भी धराए चार तस्कर
दूसरी तरफ गिरिडीह और बिहार के बॉर्डर पर भी शराब के चार तस्करों को लोकाय नयनपुर थाना पुलिस ने पकड़ा है. जिन तस्करों को पकड़ा गया है उनमें बिहार के लखीसराय निवासी सोनू कुमार, रवींद्र कुमार, चंदन कुमार और छोटू कुमार है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी पप्पू कुमार को मिली सूचना पर एक बोलेरो वाहन को जब्त किया गया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो इससे शराब की बोतलें मिली.

पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि ये शराब बिहार जा रही थी. उन्होंने बताया कि शराब कहां से लादी गयी थी और कहां खपाना था इसकी जानकारी ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बगोदर,गिरिडीहः झारखंड से बिहार तक शराब की तस्करी लगातार हो रही है. पुलिस की नजर से शराब को बचाने के लिए तस्कर भी नयी तरकीब अपनाते रहते हैं. इस बार नायाब तरीके से शराब की तस्करी की जा रही थी. गिरिडीह पुलिस ने जब शराब की इस तस्करी का भंडाफोड़ किया तो सभी चौंक गए.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में एंबुलेंस से शराब की सप्लाई, अवैध रूप से बनाई जा रही अंग्रेजी शराब

जीटी रोड होकर एक राज्य से दूसरे राज्य में अंग्रेजी शराब का कारोबार किए जाने की सूचना पुलिस कप्तान को मिली थी. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब से लदा एक ऑटो और उसके चालक सहित अंग्रेजी शराब की 360 बोतलें बरामद की है. बरामद शराब को ऑटो के एक तहखाने में छिपाकर धनबाद से बिहार ले जाया जा रहा था.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सरोज यादव है, जो बिहार के भोजपुर का रहने वाला है और चंद्रमा सिंह नामक व्यक्ति भागने में सफल रहा. पुलिस ने ऑटो के तहखाने से अंग्रेजी शराब की 360 बोतल बरामद किया. शुक्रवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस ने एसडीपीओ नौशाद आलम ने इसकी जानकारी दी. मौके पर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी भी उपस्थित रहे.

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस कप्तान को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के बाद रात्रि गश्ती में तैनात एएसआई सीयाराम पंडित ने जीटी रोड माहुरी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान धनबाद की ओर से एक पियागो ऑटो आते हुए देखा गया. मगर पुलिस को देख ऑटो के ड्राइवर ऑटो छोड़कर भागने लगा, पर भाग रहे ऑटो ड्राइवर को खदेड़कर पकड़ा गया. लेकिन ऑटो में सवार दूसरा व्यक्ति मौके से भागने में सफल हुआ.

इसे भी पढ़ें- धनबादः सब्जी लदे वाहन से ऐसे हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा


बिहार बॉर्डर पर भी धराए चार तस्कर
दूसरी तरफ गिरिडीह और बिहार के बॉर्डर पर भी शराब के चार तस्करों को लोकाय नयनपुर थाना पुलिस ने पकड़ा है. जिन तस्करों को पकड़ा गया है उनमें बिहार के लखीसराय निवासी सोनू कुमार, रवींद्र कुमार, चंदन कुमार और छोटू कुमार है. बताया जाता है कि थाना प्रभारी पप्पू कुमार को मिली सूचना पर एक बोलेरो वाहन को जब्त किया गया. जब वाहन की तलाशी ली गई तो इससे शराब की बोतलें मिली.

पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि ये शराब बिहार जा रही थी. उन्होंने बताया कि शराब कहां से लादी गयी थी और कहां खपाना था इसकी जानकारी ली गई है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.