गिरिडीह: तिसरी प्रखंड के चीलगिली स्कूल के समीप डीलर संघ की बैठक राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीलर की समस्या पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कहा गया कि वैश्विक महामारी में भी बिना कोई सुविधा के डीलर द्वारा गरीबों का राशन का वितरण कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया गया.
वर्ष 2016 में चीनी के लिए राशि जमा की गई थी, इसके बावजूद चीनी नहीं मिली. इस दौरान तिसरी प्रखंड के डीलरों के लाखों रुपये फंस गए. इस बार प्रधानमंत्री राहत योजना से मिले चावल की खाली बोरी मांगी जा रही है. इससे डीलरों को काफी परेशानी होगी. बैठक में प्रखंड स्तरीय डीलर संघ का पुर्नगठन करने पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री सिंह ने कहा कि डीलर की समस्या को उच्च अधिकारी के सामने रखेंगे. इस मौके पर समाजसेवी अमित कुमार, इब्राहिम अंसारी, सीताराम किस्कु, इंद्रदेव बरनवाल, पंकज साह, मदन यादव, हरि रविदास, वीरेंद्र राय, कमलेश प्रसाद, बिनोद यादव,अर्जुन यादव सहित दर्जनों डीलर मौजूद थे.