ETV Bharat / city

कम नहीं हो रहा रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत - झारखंड समाचार

गिरिडीह के बगोदर में बाइक के धक्के से एक साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया.

हादसे के बाद की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 12:04 PM IST

गिरिडीह/बगोदर: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब एक बाइकसवार व्यक्ति ने साइकिल से आ रहे 60 वर्षीय मुंशी महतो को टक्कर मार दी.

देखें विडियो, सीओ आशुतोष कुमार ओझा का बयान
हादसे के बाद घटनास्थल पर ही मुंशी महतो की मौत हो गई. जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो वे लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने कई घंटों तक जीटी रोड पर आवागमन बाधित रखा. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया. हालांकि तब तक जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

गिरिडीह/बगोदर: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. ये हादसा उस समय हुआ जब एक बाइकसवार व्यक्ति ने साइकिल से आ रहे 60 वर्षीय मुंशी महतो को टक्कर मार दी.

देखें विडियो, सीओ आशुतोष कुमार ओझा का बयान
हादसे के बाद घटनास्थल पर ही मुंशी महतो की मौत हो गई. जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो वे लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे. इस दौरान उन्होंने कई घंटों तक जीटी रोड पर आवागमन बाधित रखा. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया. हालांकि तब तक जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.
Intro:बाइक के धक्के से साइकिल सवार की मौत, आक्रोशितों ने किया रोड जाम

बगोदर/ गिरिडीह




Body:बगोदर/ गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र में सोमवार को सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गई. मृतक का नाम मुंशी महतो 60 है तथा वह बगोदर थाना के अंबाडीह का रहनेवाला था. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर- सरिया रोड़ अंतर्गत बीएड कॉलेज के निकट की है. घटना के विरोध में आक्रोशितों ने शव के साथ दो घंटे तक रोड़ को जाम रखा. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद रोड़ से जाम हटाया गया. जाम के कारण सड़क के दोनों किनारें वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी.


बाइक ने पीछे से मारा था टक्कर

बताया जाता है कि अंबाडीह निवासी मुंशी महतो साइकिल पर सवार होकर बगोदर की ओर जा रहा था. इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हीं हो गई. जीटी रोड़ जाम कर रहे आक्रोशितों के द्वारा मृतक के आश्रित को बाइक सवार के द्वारा मुआवजा दिलाए जाने की मांग की जा रही थी. मौके पर बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह आदि पहुंचे हुए थे.


Conclusion:सीओ आशुतोष कुमार ओझा का बयान

पीड़ित परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.