गिरिडीहः जिले में अखंडित बिजली की समस्या से जल्द ही नागरिकों को निजात मिलेगी. पिछले कुछ दिनों जिले के बगोदर इलाके में बिजली आपूर्ति में रुकावट आ रही थी, जिससे नागरिकों को काफी परेशानी हो रही थी.अब प्रशासन ने इस ओर ध्यान देते हुए यहां नया ट्रांसफार्मर लगाया है.
अब लोगों को हो रही परेशानी दूर होने की संभावना है. 10 दिन पहले बगोदर पावर हाउस में जले हैवी ट्रांसफार्मर की जगह 5 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. जेई सुधीर बांडू ने बताया कि ट्रांसफार्मर चार्ज होते ही इससे बिजली की आपूर्ति कल से शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने कथित भूख से मौत मामले पर उठाए सवाल, 5 लाख मुआवजा समेत दोषियों पर कार्यवाई की मांग
बता दें कि एक तरफ जहां दामोदर वैली कार्पोरेशन (डीबीसी) बिजली की कटौती कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बगोदर बिजली पावर सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर खराब होने से उपभोक्ताओं को 24 घंटे में 2 घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही थी. इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी थी. उपभोक्ताओं ने बिजली की अनियमित आपूर्ति के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित झारखंड के पूर्व और वर्तमान सरकार को सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी भड़ास निकाली.
बगोदर प्रखंड और सरिया के कुछ इलाके की बिजली आपूर्ति बगोदर बिजली पावर स्टेशन से होती है. इसके लिए यहां दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. इसमें से एक 5 केवी का ट्रांसफर 10 दिन पूर्व जल गया था. इससे बगोदर और चिचाकी फीडर के इलाके में बिजली व्यवस्था बाधित चल रही थी. इसका असर पाइपलाइन के जरिए की जाने वाली पानी की सप्लाई पर भी पड़ रहा था. जेई सुधीर बांडू ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर चार्ज होते ही कल से इलाके में बिजली की पूर्ववत आपूर्ति शुरू हो जाएगी.